20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी में जुटी BJP, बाबूलाल को मिलेगी नयी जवाबदेही, JVM के पुराने कैडर झोंक रहे ताकत

बाबूलाल की घर वापसी को ऐतिहासिक बनाने की कवायद रांची : 17 फरवरी को पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की भाजपा में वापसी के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में भाजपा जुट गयी है़ मिलन समारोह के साथ-साथ गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भव्य स्वागत किया जायेगा़ भाजपा ने कार्यक्रम की […]

बाबूलाल की घर वापसी को ऐतिहासिक बनाने की कवायद
रांची : 17 फरवरी को पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की भाजपा में वापसी के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में भाजपा जुट गयी है़ मिलन समारोह के साथ-साथ गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भव्य स्वागत किया जायेगा़ भाजपा ने कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पार्टी पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों को निर्देश दिये है़ं
कार्यक्रम की तैयारी और भीड़ को लेकर मंडल स्तर से रिपोर्ट मांगे गये है़ं बुधवार को पार्टी कार्यालय में 10 जिला के पदाधिकारियों, विधायकों की बैठक हुई़ इसमें कार्यक्रम के बाबत जानकारी दी गयी़ जिलाध्यक्षों को कार्यक्रम की तैयारी में जुटने को कहा गया़ मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं की सक्रियता सुनिश्चित करने को कहा गया़ पार्टी के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, महामंत्री दीपक प्रकाश पदाधिकारियों के साथ बैठे़ इधर बाबूलाल मरांडी के कार्यकर्ता भी जोर लगा रहे है़ं
झाविमो के पुराने कार्यकर्ता गोलबंद हो रहे है़ं जिला स्तर पर बैठक हो रही है़ श्री मरांडी ने कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की तैयारी में जुटने को कहा है़ राजधानी रांची में झाविमो के पुराने कार्यकर्ताओं की बैठक हुई़ इसमें मंडल स्तर पर पार्टी के लोगों को पहुंचने को कहा गया़ गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने झारखंड के सांसदों के साथ पिछले दिनों बैठक की़ सांसदों व विधायक भी तैयारी में जुटे हैं.
झाविमो के पुराने कैडर हो रहे हैं गोलबंद, झोंक रहे हैं ताकत
प्रभात तारा मैदान में होगा मिलन समारोह
17 फरवरी को प्रभात तारा मैदान धुर्वा में भाजपा और जेवीएम का भव्य मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा. समारोह में गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्य तौर पर शामिल होंगे. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू ने प्रदेश कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक के बाद जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जेपी नड्डा झारखंड की धरती पर आ रहे हैं, जिससे पूरे प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है.
17 फरवरी को गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आ रहे है़ं इनका भव्य स्वागत की तैयारी है़ कार्यकर्ता उत्साहित है़ पार्टी अपने स्तर से कार्यक्रम की तैयारी कर रही है़ उस दिन बाबूलाल मरांडी भी भाजपा में शामिल होनेवाले है़ं
– दीपक प्रकाश, पार्टी महामंत्री
बाबूलाल मरांडी को मिलेगी नयी जवाबदेही
20 तक तय होगा प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष
रांची : भाजपा में नये प्रदेश अध्यक्ष और प्रतिपक्ष के नेता के नाम तय करने को लेकर संगठन के अंदर चर्चा चल रही है़ 17 फरवरी के बाद किसी भी दिन इसका एलान हो सकता है़ प्रदेश में रायशुमारी के बाद केंद्रीय नेताओं के साथ संगठन महामंत्री धर्मपाल और प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने चर्चा की है़ सूचना के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष के लिए चार नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेजे गये है़ं सांसद संजय सेठ, सुनील सिंह, राकेश प्रसाद और महामंत्री दीपक प्रकाश का नाम विचार के लिए भेजा गया है़
इधर प्रतिपक्ष के नेता के रूप में झाविमो के साथ पार्टी में शामिल होनेवाले बाबूलाल मरांडी का नाम तय माना जा रहा है़ इस बाबत केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य के नेताओं को जानकारी देते हुए उनकी राय भी ली है़ पिछले दिनों राज्य के सांसदों के साथ गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की बैठक हुई़ इसमें संगठन में होने वाले फेरबदल पर सुझाव मांगे गये़ नये प्रदेश अध्यक्ष और प्रतिपक्ष के नेता को लेकर सांसदों के साथ चर्चा हुई़ श्री मरांडी के पार्टी में शामिल होने के बाद की राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा हुई़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें