Loading election data...

रांची : रसोई गैस महंगी, 149 रुपये बढ़ा दाम, सब्सिडी वाले ग्राहकों पर ज्यादा बोझ नहीं

रांची : 14.2 किलो नन सब्सिडी गैस की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. प्रति सिलिंडर 149 रुपये महंगा हो गया है. नयी कीमत बुधवार से लागू कर दी गयी है. अब ग्राहकों को 776 रुपये प्रति सिलिंडर की जगह 925 रुपये देने होंगे. जबकि सब्सिडी के रूप में ग्राहकों को 341.48 रुपये बैंक खाते में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2020 7:36 AM
रांची : 14.2 किलो नन सब्सिडी गैस की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. प्रति सिलिंडर 149 रुपये महंगा हो गया है. नयी कीमत बुधवार से लागू कर दी गयी है. अब ग्राहकों को 776 रुपये प्रति सिलिंडर की जगह 925 रुपये देने होंगे. जबकि सब्सिडी के रूप में ग्राहकों को 341.48 रुपये बैंक खाते में भेजे जायेंगे. पहले सब्सिडी 199.57 रुपये प्रति सिलिंडर मिल रहा था.
अधिक कीमत चुकानी होगी : पहले की तुलना में ग्राहकों को अब 7.09 रुपये प्रति सिलिंडर अधिक चुकाना होगा. सब्सिडी के बाद ग्राहकों को प्रति सिलिंडर 583.52 रुपये लगेंगे. जबकि पहले 576.43 रुपये लगते थे. इंडेन के मुख्य प्रबंधक हरीश दीपक ने कहा कि गैस की नयी कीमत 12 फरवरी से लागू कर दी गयी है. जनवरी, 2014 के बाद से रसोई गैस के भाव में यह सबसे बड़ा इजाफा है.
तब एलपीजी का भाव 220 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ाकर 1,241 रुपये किया गया था. गैस कंपनियां अंतरराष्ट्रीय कीमतों के आधार पर अमूमन हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी के भाव में संशोधन करती हैं. अधिकारियों ने इस बारे में कहा कि चूंकि बड़ी वृद्धि की जानी थी, इस कारण आवश्यक मंजूरी लेने में समय लग गया.
सब्सिडी लेने के बाद उपभोक्ता को अब 7.09 अधिक देने होंगे
एलपीजी के दाम में छह साल में बड़ी वृद्धि
सब्सिडी वाले ग्राहकों पर ज्यादा बोझ नहीं
कीमतों में बढ़ोतरी से सब्सिडी वाले ग्राहकों पर बहुत ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा. केंद्र सरकार ने सब्सिडी भी बढ़ा दी है. 14.2 किलो के सिलिंडर पर पहले 153.86 रुपये सब्सिडी मिलती थी. अब 291.48 रुपये की सब्सिडी मिलेगी.
सब्सिडी पर एक साल में 12 सिलिंडर मिलते हैं. इससे सब्सिडीवाले सिलिंडर के उपभोक्ताओं पर अधिक बोझ नहीं पड़ेगा. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी 174.48 रुपये से बढ़ाकर 312.48 प्रति सिलिंडर कर दी गयी है.
3,000 में से अब तक 800 लोगों ने चालू कराया पीएनजी कनेक्शन
रांची : राजधानी में लगभग छह माह पहले पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) सेवा की शुरुआत हुई. मेकन कॉलोनी में इसकी शुरुआत 23 अगस्त 2019 को हुई थी, लेकिन शहर के लोग इसमें ज्यादा रुचि नहीं दिखा रहे हैं. 3,000 घरों में से अब तक सिर्फ 800 लोगों ने ही कनेक्शन को चालू कराया है. कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि धीरे-धीरे लोग पीएनजी कनेक्शन को चालू करा रहे हैं. अब भी 2200 घर ऐसे हैं, जहां तत्काल घरों में कनेक्शन को चालू किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version