दूरदर्शन के निदेशक को राखी बांधी
रांची. प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, हरमू रोड की केंद्र संचालिका निर्मला बहन ने दूरदर्शन के निदेशक डॉ शैलेश पंडित को राखी बांधी. निर्मला बहन ने कहा कि राखी स्थूल तन की रक्षा ही नहीं, बल्कि आपदा से भी रक्षा दिलाती है. डॉ पंडित ने कहा कि रक्षाबंधन से स्वर्ग का स्वराज्य मिल जाता है.
रांची. प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, हरमू रोड की केंद्र संचालिका निर्मला बहन ने दूरदर्शन के निदेशक डॉ शैलेश पंडित को राखी बांधी. निर्मला बहन ने कहा कि राखी स्थूल तन की रक्षा ही नहीं, बल्कि आपदा से भी रक्षा दिलाती है. डॉ पंडित ने कहा कि रक्षाबंधन से स्वर्ग का स्वराज्य मिल जाता है.