रातू : कार का शीशा तोड़ कर जेवरात की चोरी

क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर हुई चोरी रातू : थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर रातू-ठाकुरगांव पथ पर कार का शीशा तोड़ कर जेवरात से भरे बैग व झोला को लेकर अज्ञात अपराधी फरार हो गये. बैग व झोला में दुकान व ग्राहक का सोना व चांदी की अंगूठी, चेन, नथिया, पायल, बिछिया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2020 9:23 AM
क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर हुई चोरी
रातू : थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर रातू-ठाकुरगांव पथ पर कार का शीशा तोड़ कर जेवरात से भरे बैग व झोला को लेकर अज्ञात अपराधी फरार हो गये.
बैग व झोला में दुकान व ग्राहक का सोना व चांदी की अंगूठी, चेन, नथिया, पायल, बिछिया, कानबाली, झूमका रखा हुआ था. जानकारी के अनुसार इमरान गैराज के सामने संडे मार्केट निवासी अमर वर्मा का अमर यशोदा ज्वेलर्स दुकान है. बुधवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे अपने कार जेएच 01सीएस 6404 से दुकान खोलने आया था.
कार के पिछली सीट पर जेवरात से भरा बैग व झोला था. कार लॉक कर दुकान को खोल कर झाडू लगा रहा था कि इसी बीच एक ग्राहक आ गया. ग्राहक से निबटने के बाद कार में रखे बैग व झोला को लाने गया तो उसके होश उड़ गये. कार की पिछली सीट के दाहिना तरफ का शीशा टूटा हुआ था तथा जेवरात से भरा बैग व झोला गायब था. उन्होंने घटना की जानकारी तुरंत थाना को देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ करीब दो लाख के जेवरात चोरी का मामला आवेदन दिया है.

Next Article

Exit mobile version