7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : तनवीर ने मदद की पेशकश करनेवालों से कहा- शुक्रिया

रांची : ऐसे जीवन का क्या करना जिसकी वजह से आप जिंदा रहते हुए किसी आदमी को एक नयी जिंदगी न दे सकें. किसी के चेहरे पर मुस्कान न ला सकें और किसी के बच्चों को अनाथ होने से न बचा सकें. ये कुछ ऐसे शब्द हैं ऊर्दू अखबार के पत्रकार तनवीर मिर्जा के, जो […]

रांची : ऐसे जीवन का क्या करना जिसकी वजह से आप जिंदा रहते हुए किसी आदमी को एक नयी जिंदगी न दे सकें. किसी के चेहरे पर मुस्कान न ला सकें और किसी के बच्चों को अनाथ होने से न बचा सकें.
ये कुछ ऐसे शब्द हैं ऊर्दू अखबार के पत्रकार तनवीर मिर्जा के, जो बीते दो साल से अपने परिवार के सहयोग से बस एक बात को लेकर संघर्ष कर रहे हैं कि वह अपनी किडनी की बीमारी का इलाज करा सकें. प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद सहयोग के लिए देश – विदेश से जुड़े बड़ी संख्या में मददगार सामने आये, हालांकि उन्होंने सभी का शुक्रिया अदा करते हुए पैसे लेने से मना कर दिया. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर खुशी जताते हुए उनके प्रति आभार जताया है. मिर्जा कहते हैं फिलहाल पैसे की नहीं सबसे ज्यादा जरूरत डोनर की है. अब ट्रांसप्लांट के लिए लोगों से सहयोग और दुआ का ही सहारा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें