रांची : दूसरे दिन भी नहीं हुई जमीन की रजिस्ट्री
रांची : राजधानी में जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री लगातार दूसरे दिन भी नहीं हुई. दो दिनों से पेमेंट वेरिफिकेशन नहीं होने की वजह से रांची के पांचों रजिस्ट्री ऑफिस से दस्तावेज वापस किया जा रहा है. इससे आम लोगों के साथ डीड राइटर भी परेशान हैं. बुधवार को भी कई लोग रजिस्ट्री कराने के […]
रांची : राजधानी में जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री लगातार दूसरे दिन भी नहीं हुई. दो दिनों से पेमेंट वेरिफिकेशन नहीं होने की वजह से रांची के पांचों रजिस्ट्री ऑफिस से दस्तावेज वापस किया जा रहा है.
इससे आम लोगों के साथ डीड राइटर भी परेशान हैं. बुधवार को भी कई लोग रजिस्ट्री कराने के लिए थे, लेकिन रजिस्ट्री नहीं होने से उनकी परेशानी बढ़ गयी है. दूसरी ओर, सॉफ्टवेयर में आयी गड़बड़ी की वजह से प्री रजिस्ट्रेशन का डाटा भी उड़ जा रहा है. इससे डीड राइटर परेशान हैं. बुधवार को करीब 75 डीड को वापस कर दिया गया.