अमेरिका ने शुरू किये इराक पर हमले

वाशिंगटन. अमेरिका ने इराक में आतंकी संगठन आइएसआइएस को निशाना बनाते हुए शुक्रवार को हवाई हमले शुरू कर दिये. अमेरिकी वायुसेना के एफए-18 विमानों ने उत्तरी इराक के इरबिल में आइएसआइएस के तोपखाने को निशाना बना कर जम कर बमबारी की. खबरों के मुताबिक अमेरिकी विमानों नेे करीब 500 पाउंड्स के बम गिराये गये. पेंटागन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2014 10:01 PM

वाशिंगटन. अमेरिका ने इराक में आतंकी संगठन आइएसआइएस को निशाना बनाते हुए शुक्रवार को हवाई हमले शुरू कर दिये. अमेरिकी वायुसेना के एफए-18 विमानों ने उत्तरी इराक के इरबिल में आइएसआइएस के तोपखाने को निशाना बना कर जम कर बमबारी की. खबरों के मुताबिक अमेरिकी विमानों नेे करीब 500 पाउंड्स के बम गिराये गये. पेंटागन के प्रवक्ता ने इराक पर हवाई हमलों की पुष्टि की है. पेंटागन के प्रवक्ता रेयर एडमिरल जॉन किर्बे ने ट्विटर पर लिखा, ‘ अमेरिकी सेना ने इरिबल में आइएसआइएस के तोपखाने को निशाना बनाया है. इससे पहले गुरु वार को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इराक में आइएसआइएस के खिलाफ लक्षित हवाई हमले की इजाजत दे दी थी.’ विस्तृत … पेज पर

Next Article

Exit mobile version