बीएयू: डॉ सुशील वेटनरी व डॉ सिद्दिकी बने फॉरेस्ट्री डीन

रांची : बिरसा कृषि विवि अंतर्गत वेटनरी कॉलेज के नये डीन डॉ सुशील प्रसाद बनाये गये हैं. डॉ प्रसाद कॉलेज में ही पशु उत्पादन एवं प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष के आलावा अपर निदेशक अनुसंधान एवं डीन वेटनरी के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. डीन वेटनरी के पद का प्रभार कई महीनों से कुलपति के जिम्मे था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2020 9:01 AM
रांची : बिरसा कृषि विवि अंतर्गत वेटनरी कॉलेज के नये डीन डॉ सुशील प्रसाद बनाये गये हैं. डॉ प्रसाद कॉलेज में ही पशु उत्पादन एवं प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष के आलावा अपर निदेशक अनुसंधान एवं डीन वेटनरी के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. डीन वेटनरी के पद का प्रभार कई महीनों से कुलपति के जिम्मे था. डॉ प्रसाद का लगभग 30 वर्षों का पशुपालन शिक्षा का अनुभव है. मुर्गी नस्ल झारसीम का विकास, बकरी नस्ल ब्लैक बंगाल को बढ़ावा देने में उनका प्रमुख योगदान रहा है.
इसी प्रकार डॉ एमएच सिद्दिकी को फॉरेस्ट्री डीन बनाया गया है. डॉ सिद्दिकी फॉरेस्ट्री में मौलिक विज्ञान एवं मानविकी विभाग के अध्यक्ष के आलावा डीन फॉरेस्ट्री के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. बीएयू के प्रभारी कुलपति के निर्देश पर इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है. डॉ सिद्दिकी इससे पूर्व भी दिसंबर 2012 से जनवरी 2016 तक फॉरेस्ट्री में प्रभारी डीन रह चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version