रांची : कस्तूरबा विद्यालय में होगी अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई
रांची : राज्य के प्रत्येक जिला के एक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई शुरू की जायेगी. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग जल्द ही इसकी प्रक्रिया शुरू करेगा. राज्य में कुल 203 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हैं. प्रत्येक जिला के एक कस्तूरबा विद्यालय को चिह्नित किया जायेगा. वहां अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई […]
रांची : राज्य के प्रत्येक जिला के एक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई शुरू की जायेगी. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग जल्द ही इसकी प्रक्रिया शुरू करेगा. राज्य में कुल 203 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हैं. प्रत्येक जिला के एक कस्तूरबा विद्यालय को चिह्नित किया जायेगा. वहां अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई करायी जायेगी.
इतना ही नहीं, राज्य के जिन कस्तूरबा विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई शुरू की जायेगी, उनमें अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने की योग्यता रखनेवाले शिक्षकों की नियुक्ति भी की जायेगी. उल्लेखनीय है कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कक्षा छह से 12वीं तक की पढ़ाई होती है. इनमें 75 छात्राओं का नामांकन लिया जाता है. वहीं, कस्तूरबा विद्यालय में भी नामांकन के लिए भी जैक द्वारा प्रवेश परीक्षा ली जा सकती है.