Advertisement
रांची : एचइसी कर्मियों को अंतरिम राहत देने के लिए बोर्ड में रखा जायेगा प्रस्ताव
रांची : एचइसी के छह श्रमिक संगठनों की संयुक्त बैठक गुरुवार को प्रबंधन के साथ एचइसी मुख्यालय में हुई. बैठक में यूनियन के प्रतिनिधियों ने प्रबंधन के समक्ष कई मांगें रखीं. इसमें तकनीकी कामगारों के प्रमाणपत्र की जांच जल्द करने, प्रदोन्नति का लिस्ट जल्द निकालने व वेतन पुनरीक्षण के लिए वार्ता शुरू करने की मांग […]
रांची : एचइसी के छह श्रमिक संगठनों की संयुक्त बैठक गुरुवार को प्रबंधन के साथ एचइसी मुख्यालय में हुई. बैठक में यूनियन के प्रतिनिधियों ने प्रबंधन के समक्ष कई मांगें रखीं. इसमें तकनीकी कामगारों के प्रमाणपत्र की जांच जल्द करने, प्रदोन्नति का लिस्ट जल्द निकालने व वेतन पुनरीक्षण के लिए वार्ता शुरू करने की मांग शामिल है. इस पर प्रबंधन की ओर से कहा गया कि तकनीकी कामगारों के प्रमाणपत्र की जांच लगभग पूरी हो गयी है. जल्द ही इसे जारी किया जायेगा.
पदोन्नति पर प्रबंधन की ओर से कहा गया कि यह फेज वाइज निकाला जायेगा, जिसका सभी श्रमिक संगठनों ने विरोध किया. इसके बाद प्रबंधन एक साथ कर्मियों की पदोन्नति निकालने पर सहमत हुआ.
वहीं वेतन पुनरीक्षण पर प्रबंधन की ओर से कहा गया कि अभी कंपनी की स्थिति ठीक नहीं है. इसलिए इस पर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. इस पर श्रमिक संगठनों ने पांच हजार रुपये तदर्थ राशि (अंतरिम राहत) देने की मांग की. इस पर प्रबंधन की ओर से कहा गया कि अंतरिम राशि की मांग बोर्ड की बैठक में रखा जायेगा. बैठक में प्रबंधन की ओर से निदेशक वित्त ए पांडा, निदेशक कार्मिक एमके सक्सेना, निदेशक उत्पादन सह विपणन राणा एस चक्रवर्ती, कार्मिक प्रमुख दीपक दुबे, प्रशांत कुमार व संतोष मिश्रा शामिल थे.
वहीं यूनियन की ओर से हटिया मजदूर यूनियन से भवन सिंह व राजेंद्र कांत महतो, हटिया कामगार यूनियन से लालदेव सिंह व केपी साहू, जनता मजदूर यूनियन से एसजे मुखर्जी व रमेंद्र कुमार, हटिया मजदूर लोक मंच से रामकुमार नायक व विमल महली, एचइसी लिमिटेड श्रमिक कर्मचारी यूनियन से प्रकाश कुमार व मनीष कुमार, एचइसी मजदूर संघ से रमाशंकर प्रसाद व जीतू लोहरा उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement