Advertisement
रांची : 14 माह की रिति को है मदद की जरूरत
रांची : देवघर के जसीडीह कजेरिया कॉलोनी निवासी और फिलहाल हैदराबाद में प्राध्यापक के पद पर कार्यरत डॉ कुमार रितेश की बेटी रिति बोल और सुन नहीं पाती है. 14 महीने की रिति की जांच के बाद हैदराबाद के डॉक्टरों ने कहा है कि यदि 18 महीने की उम्र तक एक सर्जरी हो जाये, तो […]
रांची : देवघर के जसीडीह कजेरिया कॉलोनी निवासी और फिलहाल हैदराबाद में प्राध्यापक के पद पर कार्यरत डॉ कुमार रितेश की बेटी रिति बोल और सुन नहीं पाती है.
14 महीने की रिति की जांच के बाद हैदराबाद के डॉक्टरों ने कहा है कि यदि 18 महीने की उम्र तक एक सर्जरी हो जाये, तो संभव है कि रिति सुन और बोल पाये. लेकिन इस ऑपरेशन का कुल खर्च करीब 32 लाख रुपये है. जरूरतमंद लोगों के लिए फंड रेज करने वाली वेबसाइट मिलाप पर लोगों से मदद की अपील करते हुए रितेश ने लिखा कि बहुत इंतजार के बाद हमें एक बेटी मिली थी. हम उसकी किलकारियां सुनना चाहते हैं. कृपया हमारी मदद करें. रितेश की मदद के लिए आप राशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में डाल सकते हैं. खाताधारक का नाम : रितेश कुमार, अकाउंट नंबर 80808110138222, आइएफसी कोड : YESBOCMSNOC है. रितेश का मोबाइल नंबर 7505890364 है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement