रांची : हेमंत लंबी लाइन खींचने के बजाय लाइन मिटाने का काम कर रहे : भाजपा

रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि गठबंधन सरकार पूर्व की रघुवर दास के नेतृत्ववाली सरकार के कार्यकाल में चल रही सभी अच्छी योजनाओं को बंद करने और विवादास्पद बनाने में तूली है़ भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि विभागीय मंत्री का बयान आया की वह डोभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2020 5:45 AM
रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि गठबंधन सरकार पूर्व की रघुवर दास के नेतृत्ववाली सरकार के कार्यकाल में चल रही सभी अच्छी योजनाओं को बंद करने और विवादास्पद बनाने में तूली है़
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि विभागीय मंत्री का बयान आया की वह डोभा योजना को भी बंद करेंगे़ उन्होंने डोभा योजना में काफी सारी अनियमितता होने की बात कह कर जांच कराने की बात भी कही है़ प्रतुल ने कहा की भाजपा को कभी भी किसी भी जांच से परहेज नहीं रहा है़ बशर्ते वह निष्पक्ष हो, लेकिन जांच की रिपोर्ट आने से पहले ही विभागीय मंत्री ने इसमें भारी अनियमितता की बात कह कर पूर्वाग्रह को दिखा है़
श्री शाहदेव ने कहा कि वर्तमान सरकार ने पहले कृषि आशीर्वाद योजना, महिलाओं के लिए एक रुपये में रजिस्ट्री की योजना और अब डोभा योजना को बंद करने की बात कह कर लोगों का ध्यान बंटाने की कोशिश की है़ं केंद्र में 2014 में जब नरेंद्र मोदी की सरकार आयी थी, तो उसने भी यूपीए के द्वारा शुरू किये गये मनरेगा को बंद नहीं किया था, बल्कि उसमें व्याप्त कमियों को दूर किया था़ भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि दरअसल गठबंधन सरकार सत्ता में बड़े-बड़े वादे करके आयी है़
उन वादों को पूरा करने में वह सक्षम नजर नहीं आ रही है़ बार-बार सरकार खजाना खाली होने की बात कह रही है़ अर्थशास्त्र का ज्ञान रखने वाले लोगों को यह पता है की बजट राजस्व वसूली और खर्च का एक एस्टीमेट होता है़ राजस्व वसूली एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है़ लेकिन सरकार बार-बार यह कह रही है कि खजाना खाली है और इससे वह भ्रम की स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रही है़

Next Article

Exit mobile version