हेमंत सरकार के मंत्रियों को आवास आवंटित, जानें उनका नया पता, रघुवर दास को नहीं मिला आवास

रांची : हेमंत सरकार के मंत्रियों को आवास आवंटित कर दिया गया है. भवन निर्माण विभाग ने आवास आवंटन की अधिसूचना जारी कर दी है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को आवास आवंटित नहीं किया गया है. इससे पहले मुख्यमंत्री हेमत सोरेन की अध्यक्षता में राजपत्रित आवास अावंटन समिति की बैठक शुक्रवार को हुई. बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2020 6:45 AM
रांची : हेमंत सरकार के मंत्रियों को आवास आवंटित कर दिया गया है. भवन निर्माण विभाग ने आवास आवंटन की अधिसूचना जारी कर दी है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को आवास आवंटित नहीं किया गया है. इससे पहले मुख्यमंत्री हेमत सोरेन की अध्यक्षता में राजपत्रित आवास अावंटन समिति की बैठक शुक्रवार को हुई. बैठक में मंत्रियों और कई विधायकों को आवास आवंटित कर दिया गया़ जिनको आवास दिया गया उसकी सूची निम्न है़
नाम आवास
रामेश्वर उरांव डिप्टी पाड़ा, पुराना वाणिज्य कर आयुक्त, डिप्टी पाड़ा
चंपई सोरेन बूटी रोड, मोरहाबादी स्थित उप मंत्री आवास संख्या-दो
हाजी हुसैन अंसारी डोरंडा, एच टाइप, फोरेस्ट बंगला संख्या-दो
जगरनाथ महतो डिप्टीपाड़ा, पुराना मुख्य अंभियंता भवन,डिप्टीपाड़ा
जोबा मांझी आवास संख्या-एफ-131,डोरंडा
बन्ना गुप्ता भूतपूर्व मुख्य सचिव आवास, कांके रोड
बादल सेक्टर तीन आवास संख्या- 28, एचइसी धुर्वा
मिथिलेश कुमार एफ टाइप फाेरेस्ट बंगला संख्या-1 डोरंडा
स्टीफन मरांडी पशुपालन भवन, डोरंडा
सरयू राय पीडब्ल्यूडी भवन, आवास संख्या- एफ टाइप,
राजेंद्र प्रसाद सिंह मुख्य अभियंता भवन सर्कुलर रोड
मथुरा प्रसाद कार्यपालक अभियंता आवास, दीनदयाल नगर ,बूटी रोड
बंधु तिर्की सेक्टर तीन आवास संख्या-एफ-44, एचइसी धुर्वा
सीपी सिंह सेक्टर तीन आवास संख्या-एफ-1,एचइसी धुर्वा
नीलकंठ सिंह मुंडा सेक्टर तीन आवास संख्या-एफ-3,एचइसी धुर्वा
अमर कुमार बाउरी सेक्टर तीन आवास संख्या-एफ-25,एचइसी धुर्वा
रामचंद्र चंद्रवंशी सेक्टर तीन आवास संख्या-एफ-50,एचइसी धुर्वा
नवीन जायसवाल सेक्टर तीन आवास संख्या-इ-9,एचइसी धुर्वा
नीरा यादव सेक्टर तीन आवास संख्या-एफ-57,एचइसी धुर्वा
बैद्यनाथ राम सेक्टर तीन आवास संख्या-एफ-35,एचइसी धुर्वा
नाम आवास
कमलेश सिंह सेक्टर तीन आवास संख्या-एफ-35,एचइसी धुर्वा
सुदेश महतो सेक्टर तीन आवास संख्या-एफ-32,एचइसी धुर्वा
नलिन सोरेन एफ टाइप बंगला संख्या- 139, डोरंडा
रामचंद्र सिंह सेक्टर दो आवास संख्या-इ- 169,एचइसी धुर्वा
निरल पूर्ति सेक्टर तीन, आवास संख्या-इ- 49,एचइसी धुर्वा
उमाशंकर अकेला सेक्टर तीन, आवास संख्या-इ- 44,एचइसी धुर्वा
बिरंची नारायण सेक्टर दो, आवास संख्या-इ- 275,एचइसी धुर्वा
अमित यादव सेक्टर दो, आवास संख्या-इ- 43,एचइसी धुर्वा
मनीष जायसवाल सेक्टर दो, आवास संख्या-इ- 277,एचइसी धुर्वा
रामदास सोरेन सेक्टर तीन, आवास संख्या-इ- 27,एचइसी धुर्वा
लंबोदर महतो आॅफिसर्स फ्लैट, आवास संख्या डी- 21, दीनदयाल नगर
राजेश कच्छप जैक हॉस्टल के बगल में स्थित डी टाइप आवास संख्या-डी-वन
डॉ एसबीपी मेहता डी टाइप न्यू आवास संख्या-डी-2, दीनदयाल नगर, बूटी रोड
जिगा सुसारन होरो डी टाइप न्यू आवास संख्या-डी-1, दीनदयाल नगर, बूटी रोड
अंबा प्रसाद आॅफिसर्स फ्लैट, आवास संख्या डी- 3, दीनदयाल नगर
समीर महतो सेक्टर दो, आवास संख्या-इ- 345, एचइसी धुर्वा
भूषण बाड़ा आरडीसी पूल आवास संख्या- डी/2, दीनदयाल नगर, बूटी रोड
समरी लाल आरडीसी पूल आवास संख्या- डी/4, दीनदयाल नगर, बूटी रोड
ममता देवी जैक हॉस्टल के बगल में स्थित डी टाइप आवास संख्या-डी-3
सुदिप्य कुमार आॅफिसर्स फ्लैट, आवास संख्या डी- 9, दीनदयाल नगर, बूटी रोड

Next Article

Exit mobile version