रांची : अन्नपूर्णा देवी ने कोडरमा और गिरिडीह में रेल रैक प्वाइंट खोलने की मांग रखी
रांची : कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कोडरमा और गिरिडीह के लिए नये रैक प्वाइंट की मांग रखी़ शुक्रवार को रेलवे बोर्ड के सदस्य यातायात पीएस मिश्रा से मिल कर इन दोनों जिला में रैक प्वाइंट खोलने की मांग की़ श्रीमती अन्नपूर्णा ने कहा कि कोडरमा में पहले रैक प्वाइंट था, लेकिन रेलवे द्वारा इसे […]
रांची : कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कोडरमा और गिरिडीह के लिए नये रैक प्वाइंट की मांग रखी़ शुक्रवार को रेलवे बोर्ड के सदस्य यातायात पीएस मिश्रा से मिल कर इन दोनों जिला में रैक प्वाइंट खोलने की मांग की़ श्रीमती अन्नपूर्णा ने कहा कि कोडरमा में पहले रैक प्वाइंट था, लेकिन रेलवे द्वारा इसे बंद कर दिया गया है़
जिससे कोडरमा के व्यापारियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है़ गिरिडीह में भी रैक प्वाइंट नहीं रहने से व्यापारियों को काफी परेशानी हो रही है़ दोनों जिले के व्यवसायी सड़क मार्ग से अपने माल की ढुलाई कर रहे है़ं इससे रेलवे को राजस्व की हानि भी हो रही है़ व्यापारियों को भी अधिक किराये का भुगतान करना पड़ रहा है़