रांची : विज्ञान पदाधिकारी व लेखा अधिकारी की परीक्षा 16 फरवरी को

रांची : जेपीएससी द्वारा खान एवं भूतत्व विभाग के विज्ञान पदाधिकारी के पांच रिक्त पदों (बैकलॉग) पर नियुक्ति के लिए 23 फरवरी को परीक्षा ली जायेगी. राजकीय बालिका उच्च विद्यालय बरियातू में परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी. प्रथम पाली दिन के 11 से एक बजे तक होगी. इसमें 200 अंकों के लघु उत्तरीय प्रश्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2020 8:51 AM
रांची : जेपीएससी द्वारा खान एवं भूतत्व विभाग के विज्ञान पदाधिकारी के पांच रिक्त पदों (बैकलॉग) पर नियुक्ति के लिए 23 फरवरी को परीक्षा ली जायेगी. राजकीय बालिका उच्च विद्यालय बरियातू में परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी. प्रथम पाली दिन के 11 से एक बजे तक होगी.
इसमें 200 अंकों के लघु उत्तरीय प्रश्न पूछे जायेंगे. द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो से चार बजे तक होगी. आयोग ने शर्तों का अनुपालन नहीं करनेवाले 104 उम्मीदवारों का आवेदन पूर्व में ही रद्द कर दिया है. 107 उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गयी है. परीक्षा में शामिल होनेवाले उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. इनके अलावा जेपीएससी द्वारा 23 फरवरी को नगर विकास विभाग में लेखा अधिकारी के 16 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी.
पहली पाली में सुबह 10 बजे से सामान्य अध्ययन पेपर वन की परीक्षा होगी. इसमें 100 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे. द्वितीय पाली में दोपहर दो से शाम पांच बजे तक सामान्य अध्ययन पेपर टू की परीक्षा होगी. इसमें भी 100 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न आयेंगे. लगभग तीन हजार उम्मीदवार के लिए रांची में चार केंद्र बनाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version