रांची : गर्भवती महिलाओं व बच्चों को एक्सपायरी पोषाहार के वितरण का दोषी कौन : कोर्ट
दुर्घटना में घायल इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की मौत रांची : कोकर चौक के समीप स्थित सैमफोर्ड अस्पताल में इलाज के दौरान इनकम टैक्स इंस्पेक्टर जुगल किशोर रजक की मौत हो गयी. उनकी मौत की जानकारी मिलने पर शुक्रवार को इनकम टैक्स विभाग के कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. मालूम हो कि […]
दुर्घटना में घायल इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की मौत
रांची : कोकर चौक के समीप स्थित सैमफोर्ड अस्पताल में इलाज के दौरान इनकम टैक्स इंस्पेक्टर जुगल किशोर रजक की मौत हो गयी. उनकी मौत की जानकारी मिलने पर शुक्रवार को इनकम टैक्स विभाग के कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
मालूम हो कि दो दिन पहले वह डोरंडा में दुर्घटना में घायल हो गये थे. वह बाइक से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान एक वाहन से बचने केचक्कर में डिवाइडर से टकराने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया था.