शिक्षकों के कुल 95615 पद सृजित, पर 23611 रिक्त

सुनील कुमार झा, रांची : राज्य के स्कूलों में शिक्षकों के 23611 पद रिक्त हैं. राज्य में प्राथमिक से लेकर प्लस टू उच्च विद्यालय में कुल 95615 शिक्षकों के पद सृजित हैं. इनमें से वर्तमान में 72004 शिक्षक कार्यरत हैं. 23611 शिक्षकों के पद रिक्त हैं. प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के सबसे अधिक पद रिक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2020 1:49 AM

सुनील कुमार झा, रांची : राज्य के स्कूलों में शिक्षकों के 23611 पद रिक्त हैं. राज्य में प्राथमिक से लेकर प्लस टू उच्च विद्यालय में कुल 95615 शिक्षकों के पद सृजित हैं. इनमें से वर्तमान में 72004 शिक्षक कार्यरत हैं. 23611 शिक्षकों के पद रिक्त हैं. प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के सबसे अधिक पद रिक्त हैं.

राज्य में कक्षा एक से पांच तक में शिक्षकों के 54183 पद सृजित हैं. सृजित पद के विरुद्ध 41956 शिक्षक कार्यरत हैं. प्राथमिक विद्यालयों में 12227 शिक्षकों के पद रिक्त हैं. कक्षा छह से आठ में कुल 10623 पद सृजित हैं, वर्तमान में 9872 शिक्षक कार्यरत हैं.
उच्च प्राथमिक कक्षाओं में 751 पद रिक्त हैं. ऐसे में राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में 12978 पद रिक्त हैं. राज्य के हाइस्कूलों में कुल 25199 शिक्षकों के पद सृजित हैं. इनमें 17630 शिक्षक कार्यरत हैं. उच्च विद्यालयों में 7569 के पद रिक्त हैं. राज्य के उच्च विद्यालयों में गणित व विज्ञान के शिक्षकों के सबसे अधिक पद रिक्त हैं.
प्लस टू स्कूल में 5610 में 3064 पद रिक्त : राज्य के प्लस टू उच्च विद्यालयों में शिक्षकों के आधे पद रिक्त हैं. प्लस टू उच्च विद्यालयों में शिक्षकों के 5610 पद सृजित हैं. प्लस टू विद्यालयों में 2546 शिक्षक कार्यरत हैं. विद्यालयों में 3064 पद रिक्त हैं. राज्य गठन के बाद से अब तक प्लस टू उच्च विद्यालयों में तीन बार शिक्षकों की नियुक्ति हुई है. विद्यालयों में जब भी शिक्षकों की नियुक्त हुई, पद रिक्त रह गये. भौतिकी, रसायन और गणित विषय में शिक्षकों के सबसे अधिक पद रिक्त रहे.
प्लस टू उच्च विद्यालयों में 25 फीसदी पद हाइस्कूल शिक्षकों के लिए आरक्षित किया गया है. नियुक्ति में शिक्षकों के लिए आरक्षित पद रिक्त रह जाते हैं.
प्राथमिक शिक्षकों की बन रही नियुक्ति नियमावली
राज्य में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति नियमावली बनाने की प्रक्रिया चल रही है. नियुक्ति नियमावली बनने के बाद ही कक्षा एक से आठ तक में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. ऐसे में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक कक्षा में नियुक्ति प्रक्रिया नियमावली बनने के बाद ही शुरू होगी.
हाइस्कूल में चल रही है नियुक्ति की प्रक्रिया
राज्य के हाइस्कूल में लगभग 18 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में जब तक वर्तमान नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, नयी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकती है.
स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों की स्थिति
विद्यालय स्वीकृत कार्यरत रिक्त
प्राथमिक विद्यालय 54183 41956 12227
मध्य विद्यालय 10623 9872 751
उच्च विद्यालय 25199 17630 7569
प्लस टू उच्च विद्यालय 5610 2546 3064
कुल 95615 72004 23611
मध्य विद्यालय में पद सृजित नहीं
शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत कक्षा छह से आठ तक के लिए प्रत्येक विद्यालय में तीन स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक का होना अनिवार्य है. राज्य में प्राथमिक से मध्य विद्यालय में अपग्रेड किये गये लगभग नौ हजार विद्यालयों में स्नातक प्रशिक्षित पद सृजित नहीं किया गया है.
प्रावधान के अनुरूप कला, विज्ञान व भाषा के एक-एक शिक्षक का होना अनिवार्य है, पर अपग्रेड मध्य विद्यालयों में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों का पद ही सृजित नहीं है.

Next Article

Exit mobile version