सोरेन परिवार की भूमि की भी जांच हो : भाजपा
रांची : भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि भाजपा को किसी जांच से परहेज नहीं है, बशर्ते वह निष्पक्ष हो. सरकार जब टेंडरों की जांच कर रही है, तो उसे इस जांच में सोरेन परिवार के द्वारा राज्य के सात जिलों में सीएनटी-एसपीटी का उल्लंघन करके खरीदी हुई जमीनों […]
रांची : भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि भाजपा को किसी जांच से परहेज नहीं है, बशर्ते वह निष्पक्ष हो. सरकार जब टेंडरों की जांच कर रही है, तो उसे इस जांच में सोरेन परिवार के द्वारा राज्य के सात जिलों में सीएनटी-एसपीटी का उल्लंघन करके खरीदी हुई जमीनों की भी जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए.
श्री उरांव शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर रही है.
जहां एक ओर सरकार किसानों के लिए लागत मूल्य से 150 प्रतिशत मूल्य तथा कर्ज माफी का वायदा करके सत्ता में आयी थी. वहीं दूसरी ओर किसानों को कर्जमुक्त और आत्मनिर्भर बनानेवाली योजना कृषि आशीर्वाद योजना को बंद करने की खबरें सामने आ रही है. सरकार किसानों की बलि चढ़ाने का मन बना लिया है.