रांची : ट्विटर पर चलनेवाली सरकार से उम्मीद बेकार : भाजपा

रांची : भाजपा के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा है कि गिरिडीह जिला के सरिया में जहरीली शराब पीने से दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण है़ इस घटना ने हेमंत सोरेन सरकार की पोल खोल दी है़ इस प्रकार की घटनाएं जब घटती है, तो सरकार को संवेदनशील और सक्रिय हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2020 5:55 AM
रांची : भाजपा के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा है कि गिरिडीह जिला के सरिया में जहरीली शराब पीने से दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण है़ इस घटना ने हेमंत सोरेन सरकार की पोल खोल दी है़ इस प्रकार की घटनाएं जब घटती है, तो सरकार को संवेदनशील और सक्रिय हो जाना चाहिए, लेकिन पूरी घटना दुर्भाग्यपूर्ण है़ घटना के दो दिन बाद भी सरकार सोयी हुई है़ श्री प्रकाश पत्रकारों से बात कर रहे थे
उन्होंने सरिया से लेकर लोहरदगा और चंदवा तक लगातार घटनाएं हो रही है़ं राज्य में हत्या और आगजनी की घटनाएं हो रही है़ इससे राज्य में दहशत का माहौल है, लेकिन ट्विटर पर चलनेवाली हेमंत सरकार दर्द झेलने वाले परिवारों की कोई सुध नहीं ले रही है़ यह बेहद शर्मनाक है़ भाजपा हेमंत सरकार से मांग करती है कि सरकार अपने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए जल्द से जल्द पीड़ित परिवारों की सुध ले़ कहा कि बाबूलाल मरांडी का मिलन समारोह ऐतिहासिक होगा़

Next Article

Exit mobile version