हज हाउस के पास धरना जारी, विधायक इरफान बोले- विस सत्र में उठेगा सीएए व एनआरसी का मामला
रांची : सीएए, एनआरसी व एनपीआर के खिलाफ हज हाउस के समीप चल रहा धरना 28वें दिन रविवार को भी जारी रहा. रविवार होने के कारण काफी संख्या में महिलाएं बच्चों के साथ पहुंची थीं. जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने धरना देनेवालों को समर्थन देते हुए कहा कि 28 फरवरी से विधानसभा का सत्र शुरू […]
रांची : सीएए, एनआरसी व एनपीआर के खिलाफ हज हाउस के समीप चल रहा धरना 28वें दिन रविवार को भी जारी रहा. रविवार होने के कारण काफी संख्या में महिलाएं बच्चों के साथ पहुंची थीं. जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने धरना देनेवालों को समर्थन देते हुए कहा कि 28 फरवरी से विधानसभा का सत्र शुरू होगा.
राज्य सरकार इस सत्र में इस पर प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही है. जल्द ही यह धरना प्रदर्शन समाप्त होगा. भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनायक रतन ने भी समर्थन देते हुए कहा कि यह कानून देश हित में नहीं है. यह धर्म के आधार पर बना है. यह कानून संविधान के विरुद्ध है, इसलिए हम सब इसका विरोध करते हैं. धरना में रांची और इसके आसपास टंगरा टोली, नरकोपी, केसा, पंडरी, चान्हो, बुंडू, सिसई, इटकी, बेड़ो, बुंडू, अरुगुर, मेसरा, चामा, नगड़ी, नया सराय, शिलादोन, हटिया, नयासराय सहित अन्य जगहों की महिलाएं शामिल हुईं.
गुरुद्वारा जाकर शुक्रिया अदा किया :कडरू में धरना दे रही महिलाओं, बुद्धिजीवियों ने सुबह मेन रोड गुरुद्वारा में जाकर सिख समुदाय के लोगों को गुलाब फूल देकर उनका शुक्रिया अदा किया. सदस्यों ने कहा जिस तरह सिख समुदाय के लोगों ने दिल्ली में महिलाओं के लिए लंगर चला कर खाने का इंतजाम किया, वह काबिल-ए-तारीफ है. सिख समुदाय के इस कार्य को मुस्लिम समाज हमेशा याद रखेगा. सिख समाज के लोगों ने कडरू जाकर समर्थन देने का वादा किया.