रांची : बिहार लेनिन शहीद जगदेव प्रसाद की 98वीं जयंती रविवार को आदर्श नगर धुर्वा स्थित शहीद जगदेव विद्यालय में मनायी गयी. शहीद जगदेव जनकल्याण परिषद के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी वर्मा ने कहा कि जगदेव बाबू गरीब एवं पीड़ितों के मसीहा थे.
उनका सपना था कि आबादी के अनुपात में दलित व पिछड़ों को आरक्षण मिले. पांकी विधायक शशिभूषण मेहता ने कहा कि जगदेव बाबू ने दलित व पिछड़ों के उत्थान के लिए संघर्ष करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी. खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि जगदेव बाबू के बताये रास्ते पर चल कर ही झारखंड के पिछड़ों व आदिवासियों का उत्थान किया जा सकता है. विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि जगदेव बाबू एक व्यक्ति नहीं बल्कि विचारधारा थे. कार्यक्रम में गांडेय के पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष लव कुमार मेहता, महुआ माजी, हरेंद्र सिंह, धर्मराज महतो, लालो कुशवाहा, शंभु प्रसाद सिंह, अनूप कुमार, कैप्टन वीडी सिंह, सतीश महतो, श्रीराम भगत, जगमोहन मेहता, सीपी सिंह आदि शामिल हुए.