रांची : केंद्रीय सरना समिति का चुनाव दो मार्च को होगा

रांची : केंद्रीय सरना समिति के कचहरी परिसर स्थित कार्यालय के प्रांगण में मुख्य चुनाव पदाधिकारी माधो कच्छप की अध्यक्षता में चुनाव को लेकर विशेष बैठक हुई. इसमें बताया गया कि 22 जनवरी को केंद्रीय सरना समिति का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. अब नयी कार्यकारिणी का चुनाव होगा. इसके लिए 20 फरवरी को आवेदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2020 9:09 AM
रांची : केंद्रीय सरना समिति के कचहरी परिसर स्थित कार्यालय के प्रांगण में मुख्य चुनाव पदाधिकारी माधो कच्छप की अध्यक्षता में चुनाव को लेकर विशेष बैठक हुई. इसमें बताया गया कि 22 जनवरी को केंद्रीय सरना समिति का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. अब नयी कार्यकारिणी का चुनाव होगा.
इसके लिए 20 फरवरी को आवेदन पत्र ले सकते हैं. निर्वाचन पत्र जमा करने की तिथि 23 फरवरी होगी, वहीं 28 तक आपत्ति दर्ज करायी जा सकती है़ एक मार्च को चुनाव चिह्न का आवंटन किया जायेगा. वहीं दो मार्च को चुनाव होगा पर परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे. सदस्यों ने बताया कि सत्यनाराण लकड़ा को बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया था, पर वे नहीं आये, जिसके कारण कार्यालय के प्रांगण में बैठक हुई. अब केंद्रीय सरना समिति की सभी बैठक सिरम टोली सरना स्थल अथवा अरकोड़ा उप कार्यालय में होगी़
बैठक में माधो कच्छप, विद्यासागर केरकेट्टा, संजय कुजूर, अनिल कुमार भगत, चामू बेक, सोनू खलखो, हेमंत खलखो,भैया रमन कुजूर , दीनबंधु उरांव, बचन उराव, प्रदीप तिर्की, तानसेन गाड़ी व अन्य शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version