रांची : मुकेश हत्याकांड का नहीं हुआ खुलासा

हत्या के दूसरे दिन एसएसपी ने किया था एसआइटी का गठन रांची : किशोरगंज रोड नंबर पांच में किराये के मकान में रहनेवाले महिंद्रा फाइनेंस के बिजनेस एग्जीक्यूटिव मुकेश जालान की हत्या छह फरवरी को कर दी गयी थी़ दो बाइक पर आये छह अपराधियों ने गोली मार कर हत्या की थी़ घटना सुखदेवनगर थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2020 9:11 AM
हत्या के दूसरे दिन एसएसपी ने किया था एसआइटी का गठन
रांची : किशोरगंज रोड नंबर पांच में किराये के मकान में रहनेवाले महिंद्रा फाइनेंस के बिजनेस एग्जीक्यूटिव मुकेश जालान की हत्या छह फरवरी को कर दी गयी थी़ दो बाइक पर आये छह अपराधियों ने गोली मार कर हत्या की थी़ घटना सुखदेवनगर थाना क्षेत्र की है़ हत्या से संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के पास है, लेकिन दस दिन बीत जाने के बाद भी मामले का खुलासा रांची पुलिस नहीं कर पायी है.
पुलिस का मानना है कि कांड के पीछे किसी नये गिरोह का हाथ है, इसलिए इस मामले को सुलझाने में परेशानी हाे रही है. इधर, मुकेश जालान के घरवाले भी हत्याकांड का खुलासा नहीं होने से परेशान है़ं. पिता पन्नालाल जालान पहले दिन से कह रहे हैं कि मुकेश की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. ऐसे में उसकी हत्या होना समझ से परे है. जानकारी के मुताबिक मुकेश ओवरब्रिज स्थित महिंद्रा फाइनेंस के बिजनेस एग्जीक्यूटिव थे. वहां के अधिकारियों और कर्मचारियों से भी पुलिस ने जानकारी ली है. वहां भी पुलिस को बताया गया कि वह काफी मृदुभाषी था, इसलिए किसी से दुश्मनी का सवाल ही नहीं है. इन सभी बातों के कारण पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पा रही है़
सीडीआर खंगाल रही पुलिस : मुकेश जालान के फोन का सीडीआर और हत्या के समय घटनास्थल के समीप के कॉल डंप से पुलिस हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. लिहाजा अब पुलिस टेक्निकल सेल के भरोसे है. पुलिस को भरोसा है कि तकनीकी मदद से मामले में खुलासा हो सकता है. गौरतलब है कि हत्या के दूसरे दिन एसएसपी ने एसआइटी का गठन किया था. उस टीम का नेतृत्व सिटी एसपी कर रहे थे. टीम में तीन डीएसपी व सुखदेवनगर सहित तीन थाना प्रभारी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version