रांची : तोता बेचनेवाले को चाकू मारा ऑटो चालक से की लूटपाट

रांची : रातू रोड के न्यू मार्केट के समीप तोता बेचनेवाले मो शहजाद और ऑटो चालक कृष्णा सिंह से तीन युवक अमित वर्मा, संतोष राय व एक अन्य ने लूटपाट का प्रयास किया़ लूट का विरोध करने पर संतोष राय ने मो शहजाद को चाकू मार दिया, जिससे वह जख्मी हो गया. इसी बीच न्यू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2020 9:13 AM
रांची : रातू रोड के न्यू मार्केट के समीप तोता बेचनेवाले मो शहजाद और ऑटो चालक कृष्णा सिंह से तीन युवक अमित वर्मा, संतोष राय व एक अन्य ने लूटपाट का प्रयास किया़ लूट का विरोध करने पर संतोष राय ने मो शहजाद को चाकू मार दिया, जिससे वह जख्मी हो गया.
इसी बीच न्यू मार्केट चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने एक आरोपी अमित वर्मा को पकड़ लिया और सुखदेवनगर पुलिस के हवाले कर दिया है़ घटना रविवार को दिन के दस बजे हुई. बताया जाता है कि इससे पहने तीनों युवकों ने नागा बाबा खटाल के पास ऑटो चालक कृष्णा सिंह से डेढ़ सौ रुपये छीन लिया था और विरोध करने पर मारपीट भी की थी. कृष्णा सिंह ने इस संबंध में संतोष राय व अन्य के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है़ इधर रातू रोड के माउंट मोटर गली के समीप रहनेवाले अमित वर्मा ने बताया कि संतोष राय व अन्य युवक के साथ रातू न्यू मार्केट के पास आया था. संतोष राय कुछ दिन पहले ही खूंटी जेल से निकला है़
अमित के अनुसार वे लोग संतोष की बहन के 25 सौ रुपये बैंक में जमा कराने के लिए निकले थे़ इसी बीच संतोष राय ने घटना को अंजाम दिया़ इधर सुखदेवनगर पुलिस का कहना है कि युवकों ने नशे में घटना को अंजाम दिया है़ एक युवक पकड़ा गया है. उसकी निशानदेही पर अन्य युवकों को भी पकड़ लिया जायेगा़

Next Article

Exit mobile version