विरोध में खनन कार्य ठप
पिपरवार परियोजना खदान में पे लोडर पलटने से मौत पिपरवार:पिपरवार परियोजना खदान में गुरुवार की रात टीटीसी ट्रांसपोर्टिग कंपनी की 14 नंबर पे-लोडर मशीन अनियंत्रित होकर पलट गयी. इसमें ऑपरेटर महेश चौहान (26) की मौत हो गयी. वह खलारी थाना क्षेत्र के मोहननगर निवासी स्व रामचंद्र चौहान का पुत्र था. ऑपरेटर की मौत से गुस्साये […]
पिपरवार परियोजना खदान में पे लोडर पलटने से मौत
पिपरवार:पिपरवार परियोजना खदान में गुरुवार की रात टीटीसी ट्रांसपोर्टिग कंपनी की 14 नंबर पे-लोडर मशीन अनियंत्रित होकर पलट गयी. इसमें ऑपरेटर महेश चौहान (26) की मौत हो गयी.
वह खलारी थाना क्षेत्र के मोहननगर निवासी स्व रामचंद्र चौहान का पुत्र था. ऑपरेटर की मौत से गुस्साये ट्रांसपोर्ट कर्मियों ने पिपरवार क्षेत्र का खनन, कोयला ढुलाई व रोड सेल का काम ठप कर नारेबाजी शुरू कर दी. वे मृतक के आश्रित को 10 लाख रुपया मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. अपनी इसी मांग को लेकर उन्होंने शव उठाने से मना कर लिया.
समझौता वार्ता हुई : शुक्रवार की दोपहर पिपरवार पिट ऑफिस में ग्रामीण प्रतिनिधियों के साथ प्रशासन व प्रबंधन की मौजूदगी में ट्रांसपोर्ट कंपनी के साथ समझौता हुआ. इसमें मृतक के छोटे भाई संजय चौहान को 5.5 लाख का मुआवजा व सीसीएल प्रबंधन द्वारा सीएसआर योजना के तहत पढ़ाई-लिखाई कराने पर सहमति बनी. परिजनों को 50 हजार रुपये का भुगतान किया गया.
शेष रकम का भुगतान मंगलवार को किया जायेगा. 12 घंटा ठप रहा काम : सहमति के बाद पिपरवार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं करीब 12 घंटे तक ठप रहने के बाद अपराह्न् करीब एक बजे कामकाज शुरू हुआ. समझौता वार्ता में एरिया सिक्युरिटी ऑफिसर कैप्टन एमके सिंह, मैनेजर वीएन राम, सीनियर मैनेजर एसके सिंह, सहायक अवर निरीक्षक पीके मिश्र, कृष्णा चौहान, अजय चौहान, विपिन कुमार चौहान, रमेश चौहान, दिनेश चौहान, उमेश, विनय मानकी, प्रेम व जगदीश आदि शामिल थे.