1.27 लाख को नहीं मिल रही है छात्रवृत्ति
वित्त विभाग में लंबित है फाइल एसटी, एससी और ओबीसी छात्रों की बढ़ी परेशानी रांची : झारखंड सरकार 1.27 लाख एसटी, एससी और ओबीसी छात्रों को बकाया स्कॉलरशिप समय पर नहीं दे पा रही है. राज्य सरकार सिर्फ तीन सौ करोड़ रुपये ही छात्रवृत्ति के लिए बजट में प्रावधान करती है, जो कम पड़ रही […]
वित्त विभाग में लंबित है फाइल
एसटी, एससी और ओबीसी छात्रों की बढ़ी परेशानी
रांची : झारखंड सरकार 1.27 लाख एसटी, एससी और ओबीसी छात्रों को बकाया स्कॉलरशिप समय पर नहीं दे पा रही है. राज्य सरकार सिर्फ तीन सौ करोड़ रुपये ही छात्रवृत्ति के लिए बजट में प्रावधान करती है, जो कम पड़ रही है. स्कॉलरशिप बकाये को लेकर कल्याण विभाग को 195.04 करोड़ रुपये चाहिए. बकाये का भुगतान करने संबंधी संचिका वित्त विभाग के पास लंबित है.
चालू वित्तीय वर्ष के पहले पूरक बजट में भी बकाया भुगतान की कोई पहल नहीं की गयी है. इससे राज्य के बाहर पढ़नेवाले विद्यार्थियों और राज्य के विभिन्न संस्थानों में पढ़ रहे एक लाख से अधिक लाभुकों को स्कॉलरशिप नहीं मिल पा रही है. औसतन 30 हजार झारखंडी छात्र राज्य के बाहर उच्चतर शिक्षा पा रहे हैं. जानकारी के अनुसार 2012-13 में जहां 59990 लाभार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं मिली थी, वहीं इसमें 2013-14 में और 68003 स्टूडेंट्स की बढ़ोतरी हुई है. इससे बकाया राशि में साल दर साल वृद्धि होती जा रही है.