रांची : झारखंड सदभावना मंच की ओर से चान्हो घटना और राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए शुक्रवार को राज्यपाल के नाम छह सूत्री ज्ञापन सौंपा गया़ इससे पहले मंच की ओर से जयपाल सिंह स्टेडियम से मार्च निकाला गया, जो राजभवन तक गया.
इसमें सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चे व बुद्धिजीवी वर्ग के लोग शामिल हुए. ज्ञापन में चान्हो मामले में दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने, निदरेष लोगों की रिहाई, राजधानी के संवेदनशील इलाकों की पहचान व उन क्षेत्रों पर विशेष नजर, क्षेत्र की शांति व्यवस्था के लिए स्थानीय पुलिस-प्रशासन को जवाबदेह बनाने, जिला व पंचायत स्तर पर शांति समिति के गठन समेत अन्य मांगें रखी गयीं.
अध्यक्ष जसबीर सिंह, सचिव डॉ एलेक्स एक्का, पूर्व महाधिवक्ता सोहैल अनवर, डॉ शांति खलखो, आरसी चर्च के ऑग्जिलरी बिशप तलेस्फोर बिलुंग के नेतृत्व में शांति मार्च निकाला गया.