वार्डो का प्लान बतायें
मास्टर प्लान पर मेयर और पार्षदों ने कहा रांची : मास्टर प्लान के बारे में जानने के पहले मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विषयवर्गीय, सीइओ मनोज कुमार और पार्षदों ने निगम क्षेत्र की योजनाओं में रुचि दिखायी. उन्होंने पूछा कि मास्टर प्लान में 55 वार्डो के लिए क्या प्लानिंग है, पहले इसे स्पष्ट करें. […]
मास्टर प्लान पर मेयर और पार्षदों ने कहा
रांची : मास्टर प्लान के बारे में जानने के पहले मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विषयवर्गीय, सीइओ मनोज कुमार और पार्षदों ने निगम क्षेत्र की योजनाओं में रुचि दिखायी. उन्होंने पूछा कि मास्टर प्लान में 55 वार्डो के लिए क्या प्लानिंग है, पहले इसे स्पष्ट करें. फीडबैक इंफ्रास्ट्रर द्वारा शुक्रवार को नगर निगम सभागार में मास्टर प्लान पर कार्यशाला का आयोजन किया.
पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से मास्टर प्लान 2037 योजना की विस्तृत जानकारी दी गयी. फीडबैक के पदाधिकारियों ने मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विषयवर्गीय, सीइओ मनोज कुमार एवं पार्षदों को एक-एक कर बताया. कार्यशाला में जैसे ही जमीन अधिग्रहण का मामला आया जनप्रतिनिधियों ने कहा कि हमें अपने नगर निगम क्षेत्र की जानकारी चाहिए.
नगर निगम क्षेत्र से बाहर का जिम्मा जिला परिषद का है. आप जिला परिषद के सदस्यों से मिल कर उनसे चर्चा करे. पहले ही गांवों में मास्टर प्लान का विरोध हो रहा है. जमीन के अधिग्रहण पर स्थिति स्पष्ट करे.
पार्षदों की ओर से अशोक बड़ाइक ने कहा कि 14 साल बाद भी राजधानी की स्थिति अच्छी नहीं है. मास्टर प्लान में हजारों एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी. यहां सीएनटी, पेसा एवं जमीन अधिग्रहण कानून है. इस पर सोचने की जरूरत है.