आज से नहीं चलेंगे बालू लदे ट्रक, होगी हड़ताल

रांची : प्रशासन द्वारा बालू लदे ट्रकों को पकड़ने, लाखों रुपये जुर्माना वसूलने व अवैध वसूली के खिलाफ रांची जिला बालू ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है़ यह जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप साहू ने प्रेस वार्ता में दी़ बालू ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन की बैठक में सर्वसम्मति से हड़ताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2020 7:19 AM

रांची : प्रशासन द्वारा बालू लदे ट्रकों को पकड़ने, लाखों रुपये जुर्माना वसूलने व अवैध वसूली के खिलाफ रांची जिला बालू ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है़ यह जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप साहू ने प्रेस वार्ता में दी़ बालू ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन की बैठक में सर्वसम्मति से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया़

श्री साहू ने बताया कि आज की तारीख में एसडीओ, माइनिंग ऑफिसर व इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी, पीसीआर और थाना के हर स्टाफ बालू गाड़ी को पकड़ने में लगे हुए है़ं श्री साहू ने कहा कि आज किसी की भी गाड़ी पकड़ी जाती है तो ऑनर पर एक से दो लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाता है़ बालू गाड़ी मालिक अपने वाहन नियम संगत ही चलाना चाहते हैं, लेकिन सरकार इसकी व्यवस्था नहीं कर पा रही है तो इसमें गाड़ी मालिक दोषी कैसे है़ं एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि हर बालू घाट पर चालान की व्यवस्था शीघ्र करे तथा बालू गाड़ी पर जुर्माने की राशि कम की जाये़

यह भी कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. इसके पूर्व रविवार को जिला बालू ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन की बैठक हुई थी, जिसमें सचिव दिलीप सिंह तथा राजेश रंजन, मनोज, रूपेश, मुन्ना, सुपेंद्र महतो, जानेश मांझी, दिनेश गोप, सोनू सिंह, राहुल सिंह, ऋतु लाल, खुर्शीद खान, दिलीप जायसवाल, सुनील नायक, कृष्णा सिंह, राहुल सिंह, साेनू सिंह, कृष्णा सिंह सहित कई सदस्य शामिल हुए थे़

Next Article

Exit mobile version