रांची : हाट बाजारों में संचालित करें चलंत स्वास्थ्य केंद्र
रांची : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि ग्रामीण इलाके के हाट-बाजारों में चलंत स्वास्थ्य केंद्र का संचालन होगा. सभी सिविल सर्जनों को ग्रामीण साप्ताहिक हाट-बाजारों की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है. मंत्री ने कहा कि ऐसे हाट-बाजार तथा समय-समय पर लगने वाले मेले में नियमित रूप से चिकित्सा शिविर लगाये […]
रांची : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि ग्रामीण इलाके के हाट-बाजारों में चलंत स्वास्थ्य केंद्र का संचालन होगा. सभी सिविल सर्जनों को ग्रामीण साप्ताहिक हाट-बाजारों की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है. मंत्री ने कहा कि ऐसे हाट-बाजार तथा समय-समय पर लगने वाले मेले में नियमित रूप से चिकित्सा शिविर लगाये जायेंगे. शिविर में डॉक्टर के साथ-साथ नर्सिंग स्टाफ व दवा उपलब्ध रहेंगे. मंत्री सोमवार को आइपीएच सभागार, नामकुम में राज्य के सभी सिविल सर्जनों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे. कार्यक्रमों की समीक्षा में सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी भी साथ थे.