रांची :मैनहर्ट मामले की जांच कराने पर भाजपा ने किया पलटवार
रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा सिंगापुर की कंपनी मैनहर्ट की फिर से जांच कराने पर पलटवार करते हुए झामुमो को कई अन्य मामले की जांच की नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा कि मैनहर्ट की जांच विजिलेंस पहले ही कर चुकी है और इसमें उसे कोई अनियमितता […]
रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा सिंगापुर की कंपनी मैनहर्ट की फिर से जांच कराने पर पलटवार करते हुए झामुमो को कई अन्य मामले की जांच की नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा कि मैनहर्ट की जांच विजिलेंस पहले ही कर चुकी है और इसमें उसे कोई अनियमितता नहीं मिली थी. प्रतुल ने कहा कि भाजपा को किसी भी जांच से कभी भी परहेज नहीं है, बशर्ते वह जांच राजनीति से प्रेरित न होकर निष्पक्ष तरीके से की जाये.
झामुमो के बयान का पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि जब पुरानी फाइलों की जांच हो ही रही है, तो 2014 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में झामुमो रिश्वत कांड की भी फाइल को दोबारा खोल कर जांच करवानी चाहिए. उन्होंने कहा कि झामुमो के महासचिव आधी-अधूरी जानकारी लेकर बातों को रखते हैं. मैनहर्ट का मुद्दा पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के कार्यकाल का था ही नहीं, लेकिन उन्होंने इसे बाबूलाल के कार्यकाल से जोड़ दिया.