ओरमांझी : रांची-रामगढ़ उच्च पथ पर भेड़ा पुल के समीप वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक घायल हो गया. उधर, पालु चाय बगान के नजदीक डिवाइडर से टकरा कर मोटरसाइकिल (जेएच01डब्लू-8213) सवार दो युवक सड़क पर गिर पड़े. दोनों गंभीर रूप से घायल हैं. घटना सोमवार शाम करीब आठ बजे की है. पुलिस ने तीनों घायलों को रिम्स भेज दिया है. वहीं स्कूटी व बाइक को कब्जे में लिया है. समाचार लिखे जाने तक घायल युवकों की पहचान नहीं हो पायी थी.
ट्रक के धक्के से स्कूटी सवार घायल : बेड़ो. रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर बेड़ो पावर ग्रिड के समीप सोमवार की दोपहर ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. इनमें विनोद सिंह (42 वर्ष) व दीपक सिंह (35 वर्ष) शामिल हैं. दोनों जरिया के रहनेवाले हैं. रांची से घर लौट रहे थे. इसी दौरान ट्रक ने चपेट में ले लिया. सीएचसी में उपचार के बाद डॉ राजीव कुमार ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया.
घायल सेवानिवृत्त जवान की मौत
मांडर. एनएच-75 पर सड़क दुर्घटना में घायल मांडर के बरगड़ी निवासी जीवन मेंझरेन खलखो (52 वर्ष) की इलाज के क्रम में मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि बीएसएफ से सेवानिवृत्त जीवन मेंझरेन खलखो रविवार को मुड़मा चौक में सड़क दुर्घटना में घायल हो गये थे. उन्हें रातू में प्राथमिक इलाज के बाद रांची ले जाया गया था. जहां देर शाम उनकी मौत हो गयी.