रांची : रांची रेलवे स्टेशन आने-जाने वाली ट्रेनों के यात्रियों को अब पानी की शिकायत नहीं रहेगी. रांची रेल डिवीजन के रांची, हटिया व मुरी स्टेशन पर जल्द ही क्विक वाटरिंग सिस्टम लगाया जायेगा. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि यह सिस्टम सबसे पहले रांची रेलवे स्टेशन पर लगाया जा रहा है. इस सिस्टम के लगने से ट्रेनों में पानी कम समय में भरा जा सकता है. इससे समय की बचत होगी. वर्तमान में एक ट्रेन में 15 मिनट में पानी भर जाता है. क्विक वाटरिंग सिस्टम लगने से 5 से 7 मिनट में यह काम पूरा हो जायेगा. रांची के बाद यह िसस्टम हटिया व मुरी में लगाया जायेगा.
इधर, हटिया स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए फर्स्ट क्लास वेटिंग रूम का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए रेल प्रबंधन ने स्वीकृति दे दी है.