रांची : रिम्स की डॉक्टर से अश्लील हरकत, अरेस्ट
रांची : रिम्स के चर्म व यौन रोग विभाग की महिला डॉक्टर से मंगलवार की सुबह नौ बजे एक्स-रे (रेडियोलॉजी) विभाग के पास अभय कुमार नामक युवक ने अश्लील हरकत की़ डॉक्टर ने शोर मचाया तो सहयोगी डॉक्टर पहुंचे और लड़के से बचाया़ इसके बाद आरोपी को पकड़ कर बरियातू पुलिस के हवाले कर दिया […]
रांची : रिम्स के चर्म व यौन रोग विभाग की महिला डॉक्टर से मंगलवार की सुबह नौ बजे एक्स-रे (रेडियोलॉजी) विभाग के पास अभय कुमार नामक युवक ने अश्लील हरकत की़ डॉक्टर ने शोर मचाया तो सहयोगी डॉक्टर पहुंचे और लड़के से बचाया़ इसके बाद आरोपी को पकड़ कर बरियातू पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस संबंध में डॉक्टर ने बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ बरियातू पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया़ वह बरियातू के बैंक कॉलोनी का निवासी है़उसने बताया कि वह बीटेक कर चुका है़ उसके पिता पाकुड़ के एक कॉलेज में प्राचार्य है़ं युवक ने अपना पैतृक आवास वैशाली जिला बताया है.
प्राथमिकी में महिला डॉक्टर ने लिखा है कि वह मंगलवार की सुबह नौ बजे जैसे ही एक्सरे विभाग के पास पहुंचीं, तभी एक युवक ने उनका हाथ पकड़ लिया और अश्लील हरकत करने लगा़ अचानक हुई घटना से वह हड़बड़ा गयी़ं उन्होंने शोर मचाया तो सहयोगी मौके पर पहुंच गये और युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया गया. प्राथमिकी में यह भी लिखा है कि युवक एक सप्ताह पहले भी स्किन डिपार्टमेंट के ओपीडी में आया था और बदतमीजी करने के साथ धमकी दी थी.
उस समय मेरे साथ कई सहयोगी महिला डॉक्टर भी थी़ं विरोध करने पर वह धमकी देने लगा कि भविष्य में भी ऐसा करेगा. कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता़ महिला डॉक्टर के अनुसार आरोपी दो-तीन सप्ताह से उनका पीछा कर रहा है.
एक बार हॉस्टल भी पहुंच गया था़ इधर, इस घटना के बाद स्किन के सीनियर व जूनियर डॉक्टरों का प्रतिनिधिमंडल अधीक्षक विवेक सहाय से मिला और घटना की जानकारी दी़ अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेकर डिपार्टमेंट में सुरक्षा बढ़ाने का आश्वासन दिया है़
पिता ने कहा, बेटे को जेल भेज दें : दूसरी ओर अभय कुमार की गिरफ्तारी के बाद बरियातू थाना प्रभारी सनत महथा ने उसके पिता से फोन पर बात की़ उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने जो कुछ भी किया है उससे परिवार की छवि धूमिल हुई है़ उसने जो हरकत की है उससे समाज में उनकी प्रतिष्ठा को धब्बा लगा है़ उसे जेल भेज दें, तभी वह सुधरेगा़