टीएमटी टू के डाउन होने के कारण समस्या
गारू. गारू समेत बरवाडीह, महुआडांड़ एवं बेतला में लैंडलाइन बाधित होने का कारण लातेहार में टीएमटी टू के डाउन हो जाना है. गारू समेत बरवाडीह, महुआडांड़, बेतला, छिपादोहर एवं बारेसाढ़ एक्सचेंज को लातेहार एक्सचेंज से जोड़ा गया है. इससे पूर्व उक्त एक्सचेंज बरवाडीह से जुड़े थे. लातेहार से जोड़े जाने के बाद उक्त एक्सचेंजों के […]
गारू. गारू समेत बरवाडीह, महुआडांड़ एवं बेतला में लैंडलाइन बाधित होने का कारण लातेहार में टीएमटी टू के डाउन हो जाना है. गारू समेत बरवाडीह, महुआडांड़, बेतला, छिपादोहर एवं बारेसाढ़ एक्सचेंज को लातेहार एक्सचेंज से जोड़ा गया है. इससे पूर्व उक्त एक्सचेंज बरवाडीह से जुड़े थे. लातेहार से जोड़े जाने के बाद उक्त एक्सचेंजों के उपभोक्ता परेशान हैं. एसडीइ अशोक कुमार ने बताया कि टीएमटू के लो होने के कारण समस्या उत्पन्न हुई है.