सकारात्मक सोच के साथ करें पढ़ाई
मैंने मारवाड़ी कॉलेज से सत्र 9-12 में फिजिक्स ऑनर्स किया है. इस विषय में बेहतर प्रदर्शन के लिए मुझे गोल्ड मेडल दिया गया. इन दिनों मैं रांची विश्वविद्यालय से एमएससी कर रहा हूं. साथ ही, बैंकिंग की भी तैयारी चल रही है. आगे मैं सिविल सर्विसेज में अपना कैरियर बनाना चाहता हूं. बचपन से ही […]
मैंने मारवाड़ी कॉलेज से सत्र 9-12 में फिजिक्स ऑनर्स किया है. इस विषय में बेहतर प्रदर्शन के लिए मुझे गोल्ड मेडल दिया गया. इन दिनों मैं रांची विश्वविद्यालय से एमएससी कर रहा हूं. साथ ही, बैंकिंग की भी तैयारी चल रही है. आगे मैं सिविल सर्विसेज में अपना कैरियर बनाना चाहता हूं. बचपन से ही मेरी इच्छा है कि मैं आइएएस ऑफिसर बनूं. इसके लिए मैं खूब मेहनत भी कर रहा हूं. गोल्ड मेडल मिलने के पीछे मेरे माता-पिता का बहुत बड़ा योगदान है. मेरे पिता जी ने चाय की दुकान चला कर मुझे पढ़ाया है. मेरी हर सफलता के पीछे उनका ही हाथ है. मैंने शुरू से ही सेल्फ स्टडी पर फोकस किया. हमेशा से खुद से नोट्स तैयार कर पढ़ाई की है. मुझे जब भी समय मिलता पढ़ाई करता. विद्यार्थियों से कहना चाहता हूं कि पढ़ाई के लिए कभी एक निश्चित समय का इंतजार नहीं करें. न ही परीक्षा के पहले रिजल्ट की चिंता करें. विद्यार्थी मन में सकारात्मक सोच रख कर पढ़ाई करें, सफलता जरूर मिलेगी.