मतदान के लिए अब सिर्फ वोटर आइ कार्ड ही मान्य
रांची: अब चुनाव में मतदान के लिए सिर्फ वोटर आइ कार्ड ही मान्य होगा. जिन मतदाताओं के पास वोटर आइ कार्ड नहीं होगा, वे मतदान नहीं कर पायेंगे. चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य में भी इसकी तैयारी की जा रही है. चुनाव आयोग अगले चुनाव से मतदान के लिए वोटर आइ कार्ड के विकल्पों […]
रांची: अब चुनाव में मतदान के लिए सिर्फ वोटर आइ कार्ड ही मान्य होगा. जिन मतदाताओं के पास वोटर आइ कार्ड नहीं होगा, वे मतदान नहीं कर पायेंगे. चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य में भी इसकी तैयारी की जा रही है. चुनाव आयोग अगले चुनाव से मतदान के लिए वोटर आइ कार्ड के विकल्पों को समाप्त करने की कोशिश कर रही है.
इसके लिए सभी राज्यों को मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम के साथ तसवीर जोड़ने का निर्देश दिया है. इस निदेश के अनुपालन में झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके जाजोरिया ने 27 अप्रैल को सभी जिलों के उपायुक्तों की एक बैठक रखी थी. इसमें निर्देश दिया गया कि वे मई से शुरू होनेवाले मतदाता सूची पुनरीक्षण में उन मतदाताओं की तसवीरें लगायें, जिनके नाम के साथ तसवीर नहीं है.
क्योंकि अब मतदाताओं की पहचान के लिए वोटर आइ कार्ड के बदले दूसरे विकल्पों को समाप्त किया जा रहा है. राज्य में औसतन पांच प्रतिशत मतदाता ही ऐसे हैं, जिनकी तसवीर मतदाता सूची में नहीं है.