profilePicture

सरकार से त्रस्त है जनता : हक

फोटो 1 परिवर्तन यात्रा में शामिल झाविमो कार्यकर्ता झाविमो ने परिवर्तन यात्रा निकालीरातू. वर्तमान सरकार के कामकाज से जनता त्रस्त है़ विकास के काम नहीं हो रहे हैं. लाभुक परेशान हैं. उन्हें समय पर सरकारी लाभ नहीं मिल रहा है. ये बातें झाविमो के हटिया प्रभारी ऐनुल हक ने कही. वे शनिवार को प्रखंड मुख्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2014 6:00 PM

फोटो 1 परिवर्तन यात्रा में शामिल झाविमो कार्यकर्ता झाविमो ने परिवर्तन यात्रा निकालीरातू. वर्तमान सरकार के कामकाज से जनता त्रस्त है़ विकास के काम नहीं हो रहे हैं. लाभुक परेशान हैं. उन्हें समय पर सरकारी लाभ नहीं मिल रहा है. ये बातें झाविमो के हटिया प्रभारी ऐनुल हक ने कही. वे शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में आयोजित परिवर्तन यात्रा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य का विकास बाबूलाल मरांडी ही कर सकते हैं, इसलिए विधानसभा चुनाव में बाबूलाल का साथ दें. परिवर्तन यात्रा काठीटांड़ चौक से शुरू होकर प्रखंड मुख्यालय तक गयी. मौके पर महिला मोरचा जिलाध्यक्ष पूर्णेंदु सिंह, मंसूर अंसारी, दिनेश साहू, पारो देवी, वरुण उरांव, शाहजहां मंसूरी, तबरेज अंसारी, वसीम अंसारी, शमशाद अंसारी, जगजीवन प्रसाद, जहीर अब्बास, संजय साहू, एजाज अंसारी, सलीम अंसारी व रमजान अंसारी समेत अन्य शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version