रांची : 13500 एलइडी लाइट से रोशन होंगी शहर की गलियां
रांची : अंधेरे में डूबी राजधानी की गलियों में 15 मार्च से एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू होगा. लाइट खरीदने के प्रस्ताव को राज्य सरकार ने अनुमति दे दी है. जिन मोहल्लों में लाइट लगायी जानी है, उसकी सूची नगर निगम ने वार्ड पार्षदों से मांगी है. वार्ड पार्षदों द्वारा सूची जमा करने […]
रांची : अंधेरे में डूबी राजधानी की गलियों में 15 मार्च से एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू होगा. लाइट खरीदने के प्रस्ताव को राज्य सरकार ने अनुमति दे दी है. जिन मोहल्लों में लाइट लगायी जानी है, उसकी सूची नगर निगम ने वार्ड पार्षदों से मांगी है. वार्ड पार्षदों द्वारा सूची जमा करने के बाद मार्च माह से नगर निगम गलियों में लाइट लगाने का काम शुरू करेगा.
कुल 13500 एलइडी लाइट लगायी जायेगी.दो साल से नहीं हुई लाइट की खरीद : रांची नगर निगम ने लाइटों की अंतिम खरीद वर्ष 2018 में की थी. इस दौरान 35 हजार एलइडी लाइटों की खरीद की गयी थी और गलियों में लगायी गयी थी. पिछले दो सालों में शहर के हर हिस्से में नयी-नयी कॉलोनी तो बसती गयी, लेकिन लाइट की खरीदारी नहीं होने से कई मोहल्ले में शाम होते ही अंधेरा छा जाता है.
इन क्षेत्रों में लगेंगी लाइटें : लाइट नहीं लगने से सबसे अधिक हटिया व अरगोड़ा के आसपास का इलाका प्रभावित है. यहां पिछले दो वर्षों में कई कॉलोनियां बसी हैं. यहां घर तो हजारों की संख्या में बने हैं, लेकिन किसी भी मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट अब तक नहीं लगी है. इसके अलावा कोकर, न्यू नगर, बूटी मोड़ के आसपास के इलाके में भी स्ट्रीट लाइटों की किल्लत है.