आंगनबाड़ी की सेविका-सहायिका खुद खरीदेंगी साइकिल
– सरकार डालेगी उनके बैंक एकाउंट में तीन-तीन हजार रुपयेवरीय संवाददाता, रांची झारखंड सरकार आंगनबाड़ी की सेविकाओं, सहायिकाओं व सहिया को साइकिल देने जा रही है. खास बात यह है कि सरकार साइकिल खरीदने का मौका हर आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका और सहिया को देगी. सरकार खुद साइकिल की खरीद नहीं करेगी. आंगनबाडि़यों में काम कर […]
– सरकार डालेगी उनके बैंक एकाउंट में तीन-तीन हजार रुपयेवरीय संवाददाता, रांची झारखंड सरकार आंगनबाड़ी की सेविकाओं, सहायिकाओं व सहिया को साइकिल देने जा रही है. खास बात यह है कि सरकार साइकिल खरीदने का मौका हर आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका और सहिया को देगी. सरकार खुद साइकिल की खरीद नहीं करेगी. आंगनबाडि़यों में काम कर रही महिलाओं के बैंक एकाउंट में साइकिल खरीदने के लिए रुपये डाल दिये जायेंगे. एक साइकिल के लिए तीन हजार रुपये लाभुक के एकाउंट में डाले जायेंगे. उस पैसे से वे अपनी पसंद के मुताबिक साइकिल की खरीद कर सकेंगी. समाज कल्याण विभाग ने साइकिल की खरीद के लिए टेंडर नहीं निकालने का फैसला किया है. तय किया गया है कि साइकिल खरीदने के लिए आंगनबाड़ी में काम कर रही सेविकाओं, सहायिकाओं और सहिया के आधार से जुड़े बैंक एकाउंट में तीन-तीन हजार रुपये डाल दिये जायेंगे. मालूम हो कि बिहार में पहले से ही नि:शुल्क साइकिल वितरण के लिए लाभुकों को ही राशि उपलब्ध करायी जा रही है. उसी पैटर्न पर राज्य सरकार ने सीधे लाभुक को राशि उपलब्ध कराने का फैसला किया है. शिक्षा विभाग और कल्याण विभाग के माध्यम से चलने वाली अन्य योजनाओं में भी सरकार टेंडर के माध्यम से साइकिल की खरीद नहीं करेगी. उन विभागों में भी साइकिल की राशि सीधे लाभुक के एकाउंट में डाल दी जायेगी.