रांची : शराबियों व गंजेड़ियों का अड्डा बन गया रैन बसेरा

रांची : रांची नगर निगम के पार्षदों ने गुरुवार को शहर में स्थित रैन बसेरों (आश्रयगृहों) का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कहीं रैन बसेरा में अवैध कब्जा मिला, तो कहीं लोग नशा करते मिले. निरीक्षण में शामिल वार्ड 26 के पार्षद अरुण झा ने बताया कि सेवा सदन, खादगढ़ा सब्जी बाजार, पहाड़ी मंदिर व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2020 12:27 AM
रांची : रांची नगर निगम के पार्षदों ने गुरुवार को शहर में स्थित रैन बसेरों (आश्रयगृहों) का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कहीं रैन बसेरा में अवैध कब्जा मिला, तो कहीं लोग नशा करते मिले.
निरीक्षण में शामिल वार्ड 26 के पार्षद अरुण झा ने बताया कि सेवा सदन, खादगढ़ा सब्जी बाजार, पहाड़ी मंदिर व अपर बाजार के रैन बसेरा का जायजा लिया. जब हम सेवा सदन रैन बसेरा पहुंचे, तो यहां कुछ लोग दरवाजा बंद करके गांजा पी रहे थे.
वहीं पहाड़ी मंदिर स्थित रैन बसेरा में कब्जा कर स्कूल चलाया जा रहा था. यहां के बेड पर धूल की मोटी परत जमी थी.खादगढ़ा सब्जी बाजार स्थित रैन बसेरा भवन के सामने शराब की बोतलें बिखरी पड़ी थीं. बकरी बाजार रैन बसेरा में बाहर से आकर व्यापार करने वाले व्यापारियों का कब्जा मिला.
निरीक्षण के बाद सभी पार्षदों ने कहा कि इनके संचालन पर हर माह निगम मोटी रकम खर्च करता है, लेकिन देखने के बाद यह लगा नहीं कि निगम के सिटी मिशन मैनेजर या अधिकारी एक बार भी इसे झांकने आयें हैं. ऐसे में पैसा की बर्बादी करने से बेहतर है कि इसमें ताला लगा दिया जाये या यहां स्वास्थ्य केंद्र खोल दिया जाये.