विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा…ओक े
– उर्सुलाइन कॉन्वेंट में लगी विज्ञान प्रदर्शनीखलारी. उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल खलारी में शनिवार को सिस्टर सुचिता व अपर पुलिस महानिदेशक रेजी डुंगडंुग ने विज्ञान प्रदर्शनी का उदघाटन किया. मौके पर सिस्टर सुचिता ने कहा इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ती है. वहीं रेजी डुंगडुंग ने कहा कि वर्तमान समय […]
– उर्सुलाइन कॉन्वेंट में लगी विज्ञान प्रदर्शनीखलारी. उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल खलारी में शनिवार को सिस्टर सुचिता व अपर पुलिस महानिदेशक रेजी डुंगडंुग ने विज्ञान प्रदर्शनी का उदघाटन किया. मौके पर सिस्टर सुचिता ने कहा इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ती है. वहीं रेजी डुंगडुंग ने कहा कि वर्तमान समय में विज्ञान काफी आगे बढ़ गया है. प्रदर्शनी में दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने मिसाइल, रोबोट, लंदन ब्रिज, एसी जेनरेटर, म्यूजिक सिस्टम, हावरक्राफ्ट, पॉलूटेड सिटी, लेजर लाइट समेत सौ मॉडल प्रदर्शित किया. साथ ही रंगारंग कार्यक्रम व नाटक का मंचन किया. इससे पूर्व स्कूल की ओर से अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में प्राचार्या सिस्टर जयंती, डॉ सिस्टर आइलेन कुजूर, सिस्टर नुलाब, सिस्टर सुशीला, सिस्टर आइलीन, मिसेज रीना डुंगडुंग, आरके रमन, सिस्टर सेलेस्टिना, रंधीर सिंह, मुकेश सिंह, आरती प्रसाद, अंबुज कर्मकार, मिसेज कुदूस समेत बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद थे.