अनाथ बच्चों के लिए जांच शिविर का आयोजन किया

फोटो .. लता में .. मां फाउंडेशन के नाम से..रांची. मां फाउंडेशन की ओर से शनिवार को अनाथ बच्चों के आश्रम माहेर में जांच शिविर का आयोजन किया गया. डॉ सुमन ने आश्रम स्थित 24 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की. वहां के बच्चों ने कुछ दिनों से खुजली होने की शिकायत की थी. फाउंडेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2014 6:00 PM

फोटो .. लता में .. मां फाउंडेशन के नाम से..रांची. मां फाउंडेशन की ओर से शनिवार को अनाथ बच्चों के आश्रम माहेर में जांच शिविर का आयोजन किया गया. डॉ सुमन ने आश्रम स्थित 24 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की. वहां के बच्चों ने कुछ दिनों से खुजली होने की शिकायत की थी. फाउंडेशन ने बच्चों के बीच नि:शुल्क खुजली व पेट के कीड़े की दवा वितरित की. बच्चों को स्वास्थ्य से जुड़ी कई तरह के उपयोगी दवाओं का भी वितरण किया गया. इस अवसर पर संस्था की मीनू दास गुप्ता, सुजय सरकार, गीता ओझा, रश्मि व अन्य उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version