बगदादी ने दी जंग की धमकी
अमेरिका निर्दोषों को बचाने के लिए हस्तक्षेप करता करेगा : ओबामाब्रिटेन व इराक का लड़ाई में अमेरिका का साथ देने से इनकारएफएए ने अमेरिकी विमानन कंपनियों के इराकी हवाई क्षेत्र में विमान उड़ाने पर लगायी रोकएजेंसियां, दोहुक/वाशिंगटनइसलामिक स्टेट पर हवाई हमले शुरू होने के बाद आइएसआइएस के सरगना अबू बकर अल-बगदादी ने अमेरिका को चेतावनी […]
अमेरिका निर्दोषों को बचाने के लिए हस्तक्षेप करता करेगा : ओबामाब्रिटेन व इराक का लड़ाई में अमेरिका का साथ देने से इनकारएफएए ने अमेरिकी विमानन कंपनियों के इराकी हवाई क्षेत्र में विमान उड़ाने पर लगायी रोकएजेंसियां, दोहुक/वाशिंगटनइसलामिक स्टेट पर हवाई हमले शुरू होने के बाद आइएसआइएस के सरगना अबू बकर अल-बगदादी ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए ट्विटर पर एक संदेश जारी किया. इसमें उसने लिखा है, यह संदेश अमेरिका के लिए है. सुनो, तुम्हारी ओर से जो भी लड़ रहे हैं वह तुम्हें इराक और सीरिया में कोई लाभ नहीं देनेवाले. जल्द ही तुम्हारा सामना सीधे इसलाम के बंदों से होगा, जिन्होंने खुद को इस दिन के लिए तैयार कर रखा है. हम तुमसे जंग लड़ेंगे. इराक में सैन्य कार्रवाई शुरू होने के बाद फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने अगले आदेश तक अमेरिकी विमानन कंपनियों के इराक के हवाई क्षेत्र में विमान उड़ाने पर रोक लगा दी है. तुर्की की एयरलाइंस ने भी कहा कि उसने इरिबल के लिए अपनी सभी सेवाएं अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दी हैं. अमेरिका के करीबी सहयोगी ब्रिटेन ने इराक व अफगानिस्तान में लड़ाई में अमेरिका का साथ देने से इनकार किया है. ब्रिटेन ने कहा कि वह फिलहाल सैन्य कार्रवाई में भाग नहीं लेगा, लेकिन लड़ाईवाले क्षेत्र में मानवीय व तकनीकी सहायता मुहैया कराने में मदद करेगा. नाटो के सहयोगी व उत्तरी इराक सीमा से लगे तुर्की ने भी कहा कि वह इलाके में मानवीय मदद पहुंचायेगा. अमेरिका की कार्रवाई से जहां कुर्द क्षेत्रों के लोग खुश हैं, वहीं बगदाद की जनता के बीच मिली-जुली प्रतिक्रि या आयी है.हमले का फैसला सही : उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इराक में इसलामी आतंकवादियों के खिलाफ लक्षित हवाई हमला करने के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि अमेरिका निर्दोष लोगों का संहार रोकने के लिए हर बार हस्तक्षेप करेगा. ओबामा ने कहा, ‘दुनिया में कहीं कोई संकट हो तो अमेरिका हर बार हस्तक्षेप नहीं कर सकता और न ही करना चाहिए. लेकिन, एक ऐसी स्थिति है जैसा कि इस पर्वत पर है, जब असंख्य निर्दोष लोग संहार का सामना कर रहे हों और हममें उसे रोकने की क्षमता हो, तब अमेरिका नजरें नहीं फेर सकता.’ उन्होंने देश के नाम साप्ताहिक संबोधन में कहा, ‘बात यह नहीं है कि हम कौन हैं. हम अमेरिकी हैं. हम आगे बढ़ कर कदम उठाते हैं.’ इसलामिक स्टेट के उन्मादी लड़ाकों की वजह से भागे हजारों याजिदी अल्पसंख्यक परिवार सिंजार पर्वतों पर फंसे हैं और उनके सामने पास खाने-पीने तक की समस्या है. इसलामिक स्टेट को इसलामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया या आइएसआइएस के नाम से भी जाना जाता है.अभियान का प्रसार व अवधि सीमितओबामा ने कांग्रेस को सूचित किया है कि इराक के कुछ हिस्सों में अमेरिकी सेना के अभियान का ‘प्रसार और अवधि सीमित’ है. अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर जॉन बोहनर को इराक से संबंधित युद्ध शक्ति प्रस्ताव के संबंध में लिखे पत्र में ओबामा ने कहा कि उन्होंने सशस्त्र बलों को इराक में लक्षित हवाई हमले करने के अधिकार दिये हैं. ‘इन सैन्य अभियानों का दायरा और अवधि सीमित होगी, क्योंकि इसलामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवेंट को इरबिल की ओर आगे बढ़ने से रोक कर इराक में अमेरिकी जवानों की सुरक्षा और सिंजर पर्वत के कब्जे को हटाना एवं वहां फंसे नागरिकों की सुरक्षा करना जरूरी है.’सांसदों ने दिया समर्थनइस बीच, शीर्ष अमेरिकी सांसदों ने आइएसआइएल के खिलाफ सीमित एवं लक्षित हवाई हमलों के ओबामा प्रशासन के फैसले का समर्थन किया है और अमेरिका सरकार से कहा कि आतंकवादियों द्वारा पैदा की जा रही चुनौतियों से मजबूती से निपटा जाना चाहिए. खुफिया मामलों की सीनेट सलेक्ट कमेटी की अध्यक्ष डियान फीनस्टीन ने कहा, ‘मेरा मानना है कि हम या तो आइएसआइएल से अभी लड़ें या फिर हमें भविष्य में और अधिक मजबूत शत्रु से निपटना पड़ेगा. हाथ पर हाथ धरे बैठा रहना कोई समाधान नहीं है.’सिंजार पहाड़ पर भोजन सामग्री गिरायीसिंजार पर्वत पर फंसे हजारों शरणार्थियों के लिए अमेरिका ने विमानों से दूसरी बार बड़ी मात्रा में भोजन तथा पानी गिराया. एक सी-17 और दो सी-130 मालवाहक विमानों के जरिये 72 पैकेट खाद्य सामग्री गिरायी गयी. पेंटागन ने बताया कि मालवाहक विमानों का मार्ग रक्षण दो एफ-ए-18 विमान कर रहे थे.