विस उपचुनाव : सपा ने घोषित किये तीन और प्रत्याशी

लखनऊ. यूपी में सत्तारूढ़ पार्टी सपा ने शनिवार को तीन और विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रामगोपाल यादव ने यहां बताया कि पार्टी ने सिराथू विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए पूर्व विधायक वाचस्पति पासी, चरखारी सीट से कप्तान सिंह राजपूत तथा रोहनिया सीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2014 6:00 PM

लखनऊ. यूपी में सत्तारूढ़ पार्टी सपा ने शनिवार को तीन और विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रामगोपाल यादव ने यहां बताया कि पार्टी ने सिराथू विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए पूर्व विधायक वाचस्पति पासी, चरखारी सीट से कप्तान सिंह राजपूत तथा रोहनिया सीट से महेंद्र सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया है. घूसखोरी के मामले में महिला सरपंच को जेलठाणे (महाराष्ट्र). वर्ष 2008 में 7,500 रुपये की रिश्वत लेने के मामले में अलीबाग की एक अदालत ने एक महिला सरपंच को एक साल के कठोर कारावास की सजा सुनायी. विशेष न्यायाधीश एचए पाटील ने कादव गांव की सरपंच सुमन यशवंत देओरे को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत सजा सुनायीं. कोर्ट ने उस पर 7,500 रुपये का जुर्माना भी लगाया. देओरे ने मुर्गी पालन केंद्र के लिए एक शेड के निर्माण की अनुमति देने के लिए रिश्वत मांगी थी. शिकायतकर्ता ने भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो की ठाणे इकाई से सपंर्क किया था, जिसने जाल बिछाया और 7 अगस्त 2008 को सरपंच को रिश्वत लेते पकड़ लिया.खुद को चेन्नई की ‘जिलाधिकारी’ बतानेवाली महिला गिरफ्तार सलेम (तमिलनाडु). खुद को चेन्नई की ‘जिलाधिकारी’ बताकर कुछ समय तक लोगों को ठगने वाली एक महिला को इडापड़ी शहर से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह मामला तब सामने आया, जब 26 वर्षीय महिला वहां कुछ लोगों से अस्पताल में ‘सवाल’ पूछने के लिए गयी थी. अस्पताल में उसने अपना फर्जी पहचान पत्र दिखाया और कहा कि वह उन चार लोगों से पूछताछ करना चाहती है, जो पड़ोसियों के साथ रास्ते को लेकर विवाद में घायल हो गये थे. उसने कुछ डॉक्टरों को धमकाया भी. हालांकि, अस्पताल के कर्मचारी को उसके बर्ताव पर शक हुआ और उसने पुलिस को सूचित किया. बाद में पुलिस वहां पहुंची और उससे पूछताछ की. उसने स्वीकार किया कि अपने आपको जिलाधिकारी बताकर उसने कुछ लोगों को ठगा है.

Next Article

Exit mobile version