‘किंग ऑफ बॉलीवुड’ की उपाधि से खुश हैं शाहरुख

मुंबई. सुपरस्टार शाहरुख खान खुद को ‘किंग ऑफ बॉलीवुड’ के नाम से संबोधित किये जाने पर लोगों का शुक्रिया अदा करते हैं. फिल्म नगरी में इतने वर्षों में लोगों से मिले प्यार और दोस्तों एवं प्रशंसकों से मिले सम्मान के लिए वह बेहद शुक्रगुजार हैं. हाल ही में सलमान खान ने शाहरुख खान को ‘किंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2014 6:00 PM

मुंबई. सुपरस्टार शाहरुख खान खुद को ‘किंग ऑफ बॉलीवुड’ के नाम से संबोधित किये जाने पर लोगों का शुक्रिया अदा करते हैं. फिल्म नगरी में इतने वर्षों में लोगों से मिले प्यार और दोस्तों एवं प्रशंसकों से मिले सम्मान के लिए वह बेहद शुक्रगुजार हैं. हाल ही में सलमान खान ने शाहरुख खान को ‘किंग ऑफ बॉलीवुड’ कह कर संबोधित किया था. जब शाहरुख से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा, हम सभी एक दूसरे का आदर करते हैं. मुझे लगता है कि हमने अब तक अपने करियर में काफी कुछ हासिल किया है. मेरा मानना है कि हमने जो भी नाम कमाया है, वह अपनी कड़ी मेहनत से ही हासिल किया है. हम कई साल से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. उन्होंने सलमान का नाम लिये बिना कहा, हम एक दूसरे का अनादर नहीं करते. इसलिए इस तरह के संबोधन या संख्याएं वास्तव में मायने नहीं रखतीं. मेरा मानना है कि हम केवल अपनी अगली फिल्म के अच्छे प्रदर्शन को लेकर उम्मीद करते हैं. ईश्वर की भी मेरे ऊपर कृपा रही है. सलमान की ‘किक’ पर पूछे गये एक सवाल को भी शाहरुख टाल गये. शाहरुख अपनी आगामी फिल्म हैप्पी न्यू इयर के प्रचार कार्यक्रम में बोल रहे थे.

Next Article

Exit mobile version