गैंगवार में दो की मौत, दो अन्य घायल
-एके 47 से बरसायी गयी गोलियां -कमल की गिरफ्तारी के पीछे था मृतक मंटू शर्मा प्रतिनिधि, मोतिहारीपूर्वी चंपारण जिले के श्रीकृष्णानगर इलाके में गैंगवार में एसयूवी पर अंधाधुंध गोलीबारी में बीती रात जहां दो लोगों की मौत हो गयी, वहीं दो अन्य बुरी तरह से घायल हो गये. पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया […]
-एके 47 से बरसायी गयी गोलियां -कमल की गिरफ्तारी के पीछे था मृतक मंटू शर्मा प्रतिनिधि, मोतिहारीपूर्वी चंपारण जिले के श्रीकृष्णानगर इलाके में गैंगवार में एसयूवी पर अंधाधुंध गोलीबारी में बीती रात जहां दो लोगों की मौत हो गयी, वहीं दो अन्य बुरी तरह से घायल हो गये. पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पहले से घात लगाये मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने वाहन पर जबरदस्त गोली बरसायी. जिला मुख्यालय मोतिहारी निवासी मंटू शर्मा (30) और आशुतोष पाण्डेय (26) की मौत हो गयी. दोनों कई मामलों में वांछित रहे हैं. मंटू हत्या, अपहरण और डकैती के मामलों में आरोपित था. अचानक हुए हमले से एसयूवी चालक नियंत्रिण खो बैठा. गाड़ी पास के एक कॉलेज की चहारदीवारी से जा टकरायी. वारदात के बाद मोटरसाइकिल सवार फरार हो गये. घटनास्थल से भारी संख्या में खाली कारतूस बरामद किये गये हैं, जिनमें 10 एके 47 राइफल के हैं.माफिया सरगना कमल सिंह गिरोह के होने की आशंका :सिंह ने बताया कि इस गैंगवार में शामिल दोनों आपराधिक गिरोह जो कि हत्या, लूट, डकैती और मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त रहे थे. हाल में रियल स्टेट के कारोबार में लगे हैं. गैंगवार में कमल सिंह के गिरोह के शामिल होने की आशंका है. हाल में गिरफ्तार हुए कमल का मानना है गिरफ्तारी के पीछे मंटू का हाथ था. गैंगवार में गंभीर रूप से घायल दो अन्य विवेक तिवारी और अविनाश कुमार सिंह को पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भरती कराया गया है.