जर्मन पर्यटन बोर्ड ने केरल में किया रोड शो
कोच्चि. जर्मनी का पर्यटन बोर्ड भारतीय पर्यटकों को यहां के उत्कृष्ट गंतव्यों को प्रदर्शित करके भारतीय पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है. जर्मनी को इस साल भारत से आने वाले पर्यटकों की संख्या में दहाई अंक में बढ़ोतरी की उम्मीद है. जर्मन राष्ट्रीय पर्यटक कार्यालय (भारत) के निदेशक रोमित थियोफिलुस ने कहा कि पिछले साल […]
कोच्चि. जर्मनी का पर्यटन बोर्ड भारतीय पर्यटकों को यहां के उत्कृष्ट गंतव्यों को प्रदर्शित करके भारतीय पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है. जर्मनी को इस साल भारत से आने वाले पर्यटकों की संख्या में दहाई अंक में बढ़ोतरी की उम्मीद है. जर्मन राष्ट्रीय पर्यटक कार्यालय (भारत) के निदेशक रोमित थियोफिलुस ने कहा कि पिछले साल भारत से करीब 6.15 लाख पर्यटक जर्मनी गये थे, जो पिछले साल की तुलना में 5.4 फीसदी अधिक था. इस साल जर्मनी को भारत से आनेवाले पर्यटकों में 10-12 फीसदी तक वृद्धि की आशा है. इस साल जर्मनी ने अपने गंतत्यों के प्रति लोगों को आकर्षित करने के लिए भारत में करीब 1,80,000 यूरो का निवेश किया है.