प्रियंका के लिए राहें नहीं आसान
प्रियंका चोपड़ा के लिए फिल्म मैरी कॉम की राहें आसान नहीं हैं. खबर है कि फिल्म के निर्देशक और निर्माता के बीच दूरियां आ गयी हैं, दोनों एक दूसरे को देखना पसंद नहीं कर रहे हैं. शायद यही वजह है कि हाल ही में पीसी के लिए आयोजित पार्टी में ओमंग को न्योता ही नहीं […]
प्रियंका चोपड़ा के लिए फिल्म मैरी कॉम की राहें आसान नहीं हैं. खबर है कि फिल्म के निर्देशक और निर्माता के बीच दूरियां आ गयी हैं, दोनों एक दूसरे को देखना पसंद नहीं कर रहे हैं. शायद यही वजह है कि हाल ही में पीसी के लिए आयोजित पार्टी में ओमंग को न्योता ही नहीं दिया गया था. इससे पहले पीसी के साथ ओमंग की कुछ अनबन हो गयी थी. ओमंग को प्रियंका का कहानी में हस्तक्षेप करना बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा था. प्रियंका जब मैरी कॉम से मिल कर आयी थीं, उस वक्त से चाह रही थीं कि कहानी में बदलाव आये.