रांची : विभिन्न विभागों की नियुक्ति नियमावलियों की हो समीक्षा : बंधु तिर्की

रांची : विधायक बंधु तिर्की ने कहा है कि राज्य में विभिन्न विभागों के नियुक्ति नियमावली की समीक्षा होनी चाहिए़ जेपीएसएसी की नियुक्ति नियमावली में भी विसंगतियां है़ं वर्षों से छात्र इसके सुधार की मांग कर रहे है़ं छठे जेपीएससी की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट निकल चुका है़ इसको लेकर छात्रों ने आपत्ति जतायी है़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2020 6:20 AM
रांची : विधायक बंधु तिर्की ने कहा है कि राज्य में विभिन्न विभागों के नियुक्ति नियमावली की समीक्षा होनी चाहिए़ जेपीएसएसी की नियुक्ति नियमावली में भी विसंगतियां है़ं वर्षों से छात्र इसके सुधार की मांग कर रहे है़ं
छठे जेपीएससी की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट निकल चुका है़ इसको लेकर छात्रों ने आपत्ति जतायी है़ जेपीएससी की इस परीक्षा में बार-बार विवाद होता रहा है़ सरकार कार्मिक सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी बना कर राज्य के सभी नियुक्ति नियमावली की समीक्षा करे़ श्री तिर्की ने कहा कि बार-बार स्थानीय युवक छले जाते है़ं
स्थानीय नीति गलत तरीके से बनायी गयी है़ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी विपक्ष में रहते हुए इस मुद्दे पर संवेदनशीलता दिखायी थी़ राज्य के आदिवासी-मूलवासी छात्रों को हेमंत सोरेन सरकार से उम्मीद है़ विधायक ने कहा कि शिक्षक नियुक्ति में भी भारी पैमाने पर अनियमितता हुई़ पूर्व सरकार में जितनी भी नियुक्तियां हुई थी, उसमें बाहरी लोगाें को मौका दिया गया़
राज्य में हेमंत सोरेन सरकार बनने के बाद छात्रों को न्याय मिलने की उम्मीद है़ श्री तिर्की ने कहा कि द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ वर्ग की नौकरियों को स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित करने की व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए़ पहले की सरकार ने बाहर के छात्रों के लिए खिड़की-दरवाजे खोल कर रखे थे़ अधिकारियों के भरोसे सब कुछ नहीं छोड़ा जा सकता है़ राज्य में नीतियां यहां के लोगों को ध्यान में रख कर बनायी जाये़

Next Article

Exit mobile version